धार जिले के कुक्षी में दो समुदाय के बीच विवाद, पुलिस बल तैनात
कुक्षी । मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी में दो समुदाय के बीच विवाद हो गया। बताया जाता है कि विवाद कुक्षी के चूनाभट्टी इलाके में हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दो पक्षों में पटाखे छोड़ने को लेकर विवाद हुआ है। कुक्षी प्रतिनिधि के अनुसार नगर के भट्टी मोहल्ले में यह घटना हुई। बताया जाता है कि सोमवार की देर रात्रि को पटाखे छोड़ने की बात को लेकर दो पक्षों के लोगों में विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्षों द्वारा रात्रि में ही पुलिस थाने कुक्षी पर जाकर आवेदन दिया गया। एसडीओपी दिलीप सिंह बिलवाल ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को फरियादी रणजीत पिता रेमसिंह बामनिया निवासी भट्टी मोहल्ला की रिपोर्ट पर छह लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। वही दूसरे पक्ष के आवेदन पर जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार हालात नियंत्रण में हैं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल को तैयार रखा गया है।