ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

उप कृषि निदेशक और जिला कृषि अधिकारी को नोटिस, किसानों पर FIR

बुलंदशहर: औरंगाबाद क्षेत्र में तीन किसानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बुलंदशहर में खेतों में पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई है। औरंगाबाद क्षेत्र में तीन किसानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जबकि डीएम ने मामले में उप कृषि निदेशक और जिला कृषि अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही सिकंदराबाद क्षेत्र के गांवों में निरीक्षण करते हुए पराली जलाने पर ग्राम पंचायत सहायक को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।पराली जलाने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद भी खेतों में पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बुधवार को डीएम सीपी सिंह, एडीएम वित्त विवेक मिश्र, एसडीएम सिकंदराबाद ने सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव कांवरा में खेतों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पता चला कि भू-स्वामी भूरो देवी निवासी गांव कैमराला तहीसल दादरी द्वारा अपनी भूमि पेशगी पर विजयपाल निवासी गांव हृदयपुर सिकंदराबाद को दी गई है। साथ ही भू-स्वामी हाजी अब्दुल करीम निवासी सेगियावाड़ा, सिकंदराबाद द्वारा अपनी भूमि पेशगी पर आरिफ अली निवासी ग्राम कांवरा सिकंदराबाद को दी गई है। दोनों ही किसानों ने खेतों में पराली जलाई थी। अब इनके खिलाफ जुर्माना लगाने और ग्राम पंचायत सहायक को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।बुलंदशहर में खेतों में पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई है।उप कृषि निदेशक समेत दो को कारण बताओ नोटिसदो दिन में पराली जलाने की घटनाएं लगातार सामने आने के बाद डीएम ने अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने उप कृषि निदेशक और जिला कृषि अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्वयं मौके पर जाकर पराली की घटना का निरीक्षण किया। खुर्जा तहसील के हसनपुर लडूकी गांव में हरि और स्याना तहसील और ऊंचागांव ब्लॉक के पिलखनी गांव के निवासी राकेश, पसोली गांव निवासी सतवीर सिंह के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सभी किसानों से ढाई-ढाई हजार रुपये जुर्माना लगाने के भी आदेश दिए हैं।जिले को सेक्टर-जोन में बांटे, सेक्टर मजिस्ट्रेट की लगाएं ड्यूटीएडीएम वित्त को आदेश दिए कि जिले को सेक्टर और जोन में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाए। बुलंदशहर को सेक्टर और जोन में विभाजित कर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाए, जिससे पराली की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हो सके। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय एवं उनकी एक्यूआई नापने वाली मशीन का निरीक्षण भी किया गया। संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक वाटर स्प्रिंकलिंग एवं प्रदूषण रोकने के लिए उपाय अपनाने का निर्देश दिया।तीन किसानों के खिलाफ एफआईआरऔरंगाबाद क्षेत्र के गांव मूढ़ी बकापुर में सोमवार देर शाम एक किसान ने अपने खेत में पड़ी पराली में आग लगा दी। सैटेलाइट से तस्वीरें लखनऊ पहुंची तो अधिकारियों में खलबली मच गई। पराली जलाने की घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने गांव निवासी सतवीर सिंह ने पराली में आग लगाने के बाद खेत की जुताई कर दी। इसके बाद बुधवार को एसडीएम सदर रेनू ने मौके पर पहुंचकर आरोपी किसान के खिलाफ ढाई हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके बाद गांव जितेंद्र शर्मा उर्फ रामकुमार शर्मा और कमल सिंह को पराली जलाते हुए मौके से पकड़ लिया। तीनों पर जुर्माना लगाने के अलावा औरंगाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसडीएम रेनू ने कहा कि पराली जलाने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।