पेंटशॉप की मशीन का गैस कटर से बुलेट खोलते वक्त हादसा; लाखों का नुकसान
रेवाड़ी: बावल की कंपनी में आग की वजह से राख हुआ प्लांट।हरियाणा के रेवाड़ी में औद्योगिक कस्बा बावल स्थित एक फैक्ट्री में पेंटशॉप की मशीने खोलते वक्त आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भड़की की पूरी फैक्ट्री को अपने आघोष में ले लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानहानी नहीं हुई।मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के बावल औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-5 स्थित किरण उद्योग नाम की फैक्ट्री काफी समय से बंद थी। इस फैक्ट्री को गुरुग्राम के मानेसर के रहने वाले सचिन ने खरीदा था। बुधवार को कंपनी में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। प्लांट मालिक ने बताया कि कुछ समय पहले ही उन्होंने से प्लांट खरीदा था।आग पर काबू पाते दमकल के कर्मचारी।प्लांट खाली करने के लिए किरण उद्योग नाम की फैक्ट्री के कर्मचारी मशीने खोल रहे थे। जैसे ही पेंटशॉप में गैस कटर से बुलेट खोलने की कोशिश की गई तो अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग काफी फैल गई। भीषण होती आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। पहले एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग नहीं बुझने पर दूसरी गाड़ी को मौके पर बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।