शहर छोड़ भागते बदमाश पुलिस ने दबोचे,सट्टा लगाते समय हुआ था झगड़ा, ईंटों से किया था कत्ल
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में सट्टा खेलने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। ताश के खेल के दौरान 500 रुपए को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद 5 मजदूरों ने एक बेरोजगार व्यक्ति को ईंट से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था।आरोपी डाबा के माया नगर में भाग गए। डाबा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जिला पुलिस ने इस मामले में बदमाशों को दबोच लिया है। आरोपी ढंडारी रेलवे स्टेशन पर थे और पंजाब छोड़ कर भागने की फिराक में थे।मरने वाले माया नगर निवासी 31 वर्षीय झाम कुमार चौधरी था। पुलिस ने अनुज कुमार, अमित कुमार, सागर, कला और धर्मजीत मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना डाबा के SHO अमरिंदर सिंह ने ने बताया कि दीपावली की रात आरोपी शराब पी रहे थे और ताश खेल रहे थे।वे ताश के खेल पर भी सट्टा लगा रहे थे। मरने वाले के पिता ने देखा चिखने चिल्लाने की आवाजें सुनी। परिवार ने छत्त से देखा कि उनके बेटे को कुछ लोग मार रहे है। परिवार के सदस्य जब तक उसे बचा पाता वह बदमाश उसे मौत के घाट उतार कर फरार हो गए थे।पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ट्रेप लगा ढंडारी रेलवे स्टेशन से काबू कर लिया। आरोपियों ने माना कि ताश के खेल के दौरान उनकी आपस में 500 रुपए को लेकर बहस हो गई। आरोपियों ने एक दूसरे के टांगे और मुक्के मारे। आरोपियों ने ईंट लेकर झाम कुमार चौधरी पर हमला कर दिया था।वहीं बताया जा रहा है कि मारपीट में मरने वाले के काफी चोटें लगी थी जिस कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड ले सकती है। आरोपियों से पुलिस को खून से सनी ईंटें, खून से भरी मिट्टी,मरने वाली चप्पलों का जो़ड़ा,2 बेतल शराब और 6 डिस्पोजल गिलास बरामद हुए।