मुस्लिम तेली जमात की इज्तिमाई शादी आज, 31 जोड़ों का होगा निकाह
खंडवा: मुस्लिम तेली समाज (53 गौत्र) की इज्तेमाई शादी गुरुवार काे हाेगी। यह कार्यक्रम 27 अक्टूबर को शाम 4 बजे गुलमोहर काॅलोनी में हाेगा। इसमें 31 जोड़ो का निकाह किया जाएगा। इज्तेमाई शादी के सफल आयोजन के लिए शादी कमेटी ने तैयारियां कर ली है। कमेटी की आयोजन की सम्पूर्ण रुपरेखा तैयार की गई है। बारात में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, निकाह स्थल, सामूहिक भोजन आदि कार्यों के लिए समाज के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां तय कर दी गई है।समिति के हाजी जमील खोकर, अकरम जाटु, अहमद पटेल, रशीद बांठिया सहित अन्य लाेगाें ने बताया कि 31 निकाह योग्य जोड़ों का पंजीयन किया है। गुरुवार को निकाह होगा। अब कोई नया पंजीयन नहीं होगा। इज्तेमाई शादी में दुल्हनों को शादी कमेटी की अाेर से गृहस्थी का सामान और समाजजनों की तरफ से तोहफे दिए जाएंगे।कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए 58 सदस्यों की कमेटी का गठन किया है। इसमें हाजी जमील खोकर, हाजी सलीम भारती बांठिया, अहमद पटेल पंवार, अकरम जाटू, हाजी अ. रहमान चौहान, हाजी रशीद बांठिया, हाजी नईमुद्दीन चंदीजा, जब्बार चौहान, हाजी हारून गौरी, आशिक पंवार, मस्तान तिगाला, इरफान अय्या चौहान, हाजी नसीबुद्दीन चंदीजा सहित अन्य लाेग शामिल हैं।मप्र सहित अन्य राज्यों के लाेग हाेंगे कार्यक्रम में शामिलइज्तेमाई शादी में मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गुजरात सहित अन्य राज्यों के समाजजन शामिल हाेंगे।