बदमाशों ने 400 मुर्गे और 25 बोरी दाना उड़ाया, पीड़ित बोला- शिकायत के बाद भी नहीं आई पुलिस
कन्नौज: कन्नौज में बदमाशों ने पोल्ट्री फार्म में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जहां से बदमाशों ने 400 मुर्गे समेत खेती के उपकरण और दाने से भरी हुई कई बोरियां पार कर दी। सुबह जब पोल्ट्री मालिक पहुंचा तो जाली कटी पाई। अंदर देखा तो बड़ी संख्या में मुर्गे गायब थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस गश्त के नाम पर खानापूर्ति करती है। जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।शेखाना मोहल्ला निवासी निहालुददीन का पोल्ट्री फार्म पुलिस लाइन के पास है। यहां छोटे-बडे कई मुर्गें हैं। बीती रात पोल्ट्री फार्म की जाली तोड कर चोरों ने वहां से तकरीबन 400 मुर्गे चोरी कर लिए। इसके अलावा पोल्ट्री फार्म पर मुर्गों के लिए रखी दाने की करीब 25 बोरियां और खेती के उपकरण भी चोरों ने पार कर दिए। गुरूवार सुबह जब निहालुददीन अपने पोल्ट्री फार्म पहुंचे तो वहां फार्म में लगी लोहे की जाली कटी देख देख उनके होश उड गए। अंदर जाकर देखा तो पोल्ट्री फार्म में मुर्गों की संख्या बेहद कम बची थी।कन्नौज में पोल्ट्री फार्म में चोरीडेढ़ से दो लाख का नुकसाननिहालुददीन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बताया गया कि सूचना देने के बाद भी पुलिस कर्मी पोल्ट्री फार्म पर नहीं पहुंचे। पीड़ित ने बताया कि पोल्ट्री फार्म से चोरों ने 400 मुर्गे, दाने की 25 बोरियां और खेती के उपकरण चोरी कर लिए। उन्होंने बताया कि मुर्गों के लिए लाए गए दाने की 25 बोरियों की कीमत करीब 42 हजार रूपए है। इसके अलावा करीब 1 लाख रूपए कीमत के मुर्गे चोरी हो गई। इस प्रकार करीब डेढ़ से दो लाख रूपए का उनका नुकसान हुआ है।पुलिस बोली 10 बजे के बाद देना तहरीरपीड़ित निहालुददीन ने बताया कि गुरुवार सुबह जब उन्होंने कोतवाली पुलिस से फोन पर सम्पर्क कर चोरी की घटना के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि 10 बजे के बाद कोतवाली आकर तहरीर दे देना है। घटना की सूचना देने के बाद भी कोई पुलिस कर्मी पोल्ट्री फार्म पर नहीं पहुंचा।