ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

बंद हो चुके नोटों को तांत्रिक क्रिया से नए नोट में बदलने की योजना बना रहे थे आरोपित, गिरफ्तार

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने मानपुर में हाइवे किनारे बने मुंशी ढाबे के पीछे से 376000 रुपये के पुराने बंद हो चुके 1000-500 के नोट के साथ पांच आरोपित अमृतलाल, भूपेन्द्र, लोकेश, करण और रोहित को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मानपुर में पांच आरोपितों के पास भारत सरकार द्वारा बंद किए पुराने 1000 व 500 के नोट अपने पास रखे हुए हैं। उन नोटों को ये बदमाश नए नोटों में बदलने के लिए तांत्रिक क्रिया का सहारा ले रहे हैं। सूचना मिलते ही क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी।

मौके से आरोपित जिला खंडवा के पुनासा के 59 वर्षीय अमृतलाल पुत्र रामलाल यादव, जिला खंडवा ग्राम पंधाना निवासी 38 वर्षीय भूपेन्द्र पुत्र मोहन सिंह चौहान, जिला धार के 28 वर्षीय लोकेश पुत्र बद्री लाल जाट, जिला धार ग्राम छटिया के 38 वर्षीय करण पुत्र पिराजी और सलकनपुर के 20 वर्षीय रोहित पुत्र रमेश जाट को पकड़ा। आरोपितों की तलाशी ली तो उनके पास से पुराने नोट 1000 के 296 (296000 रुपये) और 500 के 160 (80000 रुपये) नोट बरामद हुए। क्राइम ब्रांच ने नोटों को कब्जे में ले लिया है।

आरोपितों ने कहानी बनाई

आरोपितों से जब पुराने बंद हो चुके नोट बरामद किए तो उन्होंने पहले तो कहा कि उनके पास ये नोट खुद के हैं। इन्हें वे नोट बंद होने के बाद बदल नहीं पाए, इसलिए बच गए थे। इसके बाद जब सख्ती से पूछताछ की तो तांत्रिक क्रिया से पुराने बंद नोटों को नए नोटों में बदलने की बात सामने आई। इनमें मुख्य आरोपित अमृतलाल तांत्रिक क्रिया करता है, उसी ने सभी से नोट बुलवाए थे और उन्हे नए नोटों में बदलने के लिए कहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपितों से मामले में अभी पूछताछ चल रही है कि उन्होंने ये नोट कहां से एकत्रित किए हैं। साथ ही इसमें और कौन लोग शामिल हैं।