थाने से 1.5 किमी की दूरी पर वारदात, एसपी ने किया घटनास्थल का मौका-मुआयना
जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचे पुलिसकर्मी तमकुहीराज नगर में स्थित नवनिर्मित थाने से महज एक किलोमीटर दूर लगें एसबीआई के एटीएम को गैसकटर से काट चोर अपने साथ ले गए। लेकिन, सुबह पुलिस को कोई भनक तक नहीं थी सोशल मीडिया से जब बात वायरल हुई तो स्थानीय पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचकर जांच ने जुट गए।एटीएम मशीन की कैशट्राली और सीसीटीवी का डीवीआर चोर अपने साथ ले गए। जिससे चोरी पुलिस के लिए एक चुनौती बन गयी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी जल्द खुलासे के दावा किया है। व्यापार मंडल के लोग नगर में नवनिर्मित थाना और सीओ कार्यालय तमकुहीराज होने के बाद चोरों के हौसले और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े कर रहे।21 लाख 54 हजार बताया जा रहा कैशतमकुहीराज कस्बे के यशोदा नगर में स्थित एसबीआई के एटीएम को रात में बेख़ौफ़ चोरो ने गैस कटर से काटकर कैश बॉक्स उठा ले गए। पुलिस को चोरों ने खुली चुनौती देते हुए सीसीटीवी के डीवीआर को भी साथ ले गये। एटीएम में चोरी लगभग 21 लाख 54 की चोरी बतायी जा रही है। अभी भी जिम्मेदार कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। सुबह जब लोगों ने एटीएम मशीन की यह दशा देखी तो उसका दूर से फोटो लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया।सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को हुई जानकारीउधर सोशल मीडिया पर एटीएम से चोरी की खबर चलने के बाद घटना की जानकारी होते ही तमकुहीराज पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू करते हुए पुलिस कप्तान को जानकारी दी। घटना की जानकारी होने के बाद सीओ तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा, एडिशनल रितेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये। इन दोनों अधिकारियों ने आसपास का निरीक्षण किया। बगल में स्थित एक निजी अस्पताल के सीसी टीवी के फुटेज को भी खंगाला। लेकिन, कुछ खास जानकारी नहीं मिल पायी।काटने और कैश ट्रॉली ले जाने के बाद मशीन की हालत।एसपी ने किया घटनास्थल का मुआयनापुलिस कप्तान कुशीनगर धवल जयसवाल भी मौके पर पहुँच घटना स्थल और आसपास का निरीक्षण करने के बाद तमकुहीराज पुलिस, सीओ, एडिशनल एसपी, क्राइम ब्रांच के प्रभारी, स्वाट टीम के प्रभारी, साइबर टीम के साथ चर्चा करते हुए सभी को इस घटना को बड़ी चुनौती के रूप में लेते हुए काम पर लगाया। पुलिस कप्तान धवल जैसवाल ने बताया कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही हैं। घटना का शीघ्र पर्दाफास करने के लिए पुलिस टीम लगाई जा रही हैं। कितने पैसे की चोरी हुई हैं, यह बैंक अधिकारियों से बात होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।जानकारी मिलते ही एसपी समेत तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।नवनिर्मित थाने से केवल 1.5 किमी दूरी वारदाततमकुहीराज इलाके के व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह पटेल ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तमकुहीराज थाने को स्थापित किया गया। लेकिन पुलिस इलाके के अपराधियों के आगे बौनी साबित हो रही है। क्योकि थाना बनने के बाद लगता है कि और भी अपराध बढ़ गया है। स्थानीय पुलिस आम लोगो को परेशान कर रही और दुकानदारों को धमका रही। अपराधियों का मनोबल पुलिस की सह पर काफी बढ़ गया हैं। आम राहगीरों का जीना दुर्लभ हो गया। लेकिन चोर पुलिस को आये दिन खुली चुनौती दे रहे। अब तो व्यापारी और आम लोग अपराधियों की सक्रियता और पुलिस की निष्क्रियता से डरे हुए है। लगता हैं व्यापारियों को पुलिस पर नही बल्कि अपनी सुरक्षा पर खुद ध्यान देना होगा।