पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की कार्रवाई, एसपी ने दिए थे निर्देश
कासगंज: पुलिस की गिरफ्त में जुआरी।कासगंज में दिवाली पर्व से लेकर अब तक पुलिस ने 106 जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों से 1,44,770 रुपये बरामद किए हैं। एसपी कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति ने कासगंज पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं कि कहीं भी जुआ या सट्टा होते मिल तो सम्बंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी।जनपद में एसपी ने जुआ और सट्टे पर पूरी तरह पाबन्दी लगा दी है। एसपी ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि कहीं भी जुआ या सट्टा नहीं होना चाहिए। अगर किसी भी थाना क्षेत्र में जुआ या सट्टा हुआ तो सम्बंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी के निर्देश पर पुलिस ने दिवाली से लेकर अब तक लगातार सट्टे और जुआ के अड्डों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूरे जिले से 106 जुआरियों को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार उनके पास से 1,44,770 रुपये बरामद किए।सिकंदरपुर पुलिस की गिरफ्त में जुआ खेलने वाले लोग।एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया की थाना कासगंज पुलिस ने 34 लोगों को गिरफ्तार किया। थाना सोरों पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया। थाना ढोलना पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया। थाना सहावर से 13 लोगों को, थाना अमापुर से 4 लोगों को, थाना गंजडुंडवारा से 11 लोगों को, थाना सुन्नगढ़ी से 8 लोगों को, थाना सिकंदरपुर वैश्य से 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया। कुल 106 लोग गिरफ्तार किए गए।