सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा, लगातार जिले में आवारा कुत्ते कर रहे हमला
हापुड़: कोतवाली इलाके के मोहल्ला बुर्ज में आवारा कुत्ते ने 4 वर्षीय बच्चे पर हमला बोल दिया। जिसमें परिजनों ने किसी तरह बच्चे को कुत्ते से बचाया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं बच्चे को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया।चिकित्सक कर रहे बच्चे का उपचारशहर में कुत्तों का आतंक है। आये दिन कुत्तों के काटने के मामले सामने आते हैं। जिसके चलते लोग गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। बुधवार को शहर के मोहल्ला बुर्ज निवासी चार वर्षीय इब्राहिम घर से बाहर खेलने के लिए जा रहा था। तभी वहां से एक आवारा कुत्ता गुजरा तो उसने हमला बोल दिया। जिसमें बच्चे के सिर पर कुत्ते के पंजे लग गए। बच्चे ने शोर मचाया और परिजन दौड़े हुए आए। बच्चे को कुत्तों से बचाया गया। बाद में परिजनों ने बच्चे का चिकित्सकों से उपचार कराया। घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं मोहल्ले वासियों ने आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग नगर पालिका से की है।50 से अधिक मरीज आ रहे सामनेहापुड़ में कुत्ते काटने के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। एकाएक मामलों में बढ़ोत्तरी हो गई। सीएचसी हापुड़ में रोजाना 50 से अधिक लोग कुत्ते काटे के इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल में पहुंच रहे हैं। रेबीज का इंजेक्शन कतार में लगकर लगाये जा रहे हैं।