ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

लापरवाही करने वाले गेटमैन को किया गया निलंबित, लाल झंडी लगाकर सो गया था ड्राइवर

महोबा: रेलवे क्रासिंग में गेटमैन पटरियों के बीच में लाल झंडा लगा कर गेटबंद कर ड्यूटी के दौरान सो गया था। उसी समय प्रयागराज से झांसी जाने वाली यात्री ट्रेन उसी क्रासिंग से गुजर रही थी। दूर से ही इंजन के ड्राइवर की नजर लाल झंडे पर पड़ गई। उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक कर बड़े हादसे को टाल दिया। इतना ही नही ट्रेन के इंजन ड्राइवर और स्टाफ में क्रासिंग में जा कर सो रहे गेट मैन को जगा कर गेट खुलवाया तब ट्रेन झांसी के लिए रवाना हो सकी है। यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया है। इस लापरवाही के लिए गेटमैन को निलंबित कर दिया गया है।इंजीनियर बोले, मामले की जांच चल रहीरेलवे क्रासिंग में लाल झंडा लगा हुआ है। प्रयागराज से झांसी जा रही यात्री ट्रेन बीच रास्ते पटरियों में खड़ी कर दी गई है। अचानक से इंजन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक कर बड़े हादसे को बचा लिया था । गेट मैन की इस घोर लापरवाही के चलते उसे निलंबित कर दिया गया है । रेलवे के इंजीनियर ने गोल मोल जबाब देते हुए बताया कि ये लापरवाही है जिसको लेकर गेटमैन को निलंबित कर दिया गया और मामले की जांच भी की जा रही है।बुधवार दोपहर करीब दो बजे प्रयागराज से झांसी जा रही यात्री ट्रेन महोबा जिले में झांसी-मानिकपुर रेलवे लाइन स्थित गेट नंबर 418 लाड़पुर से गुजर रही थी। तभी लाडपुर रेलवे क्रासिंग का गेटमैन धर्मवीर रेलवे फाटक बंद कर रेलवे लाइन में लाल झंडा बंद कर सो गया था। तेज गति से जा रही ट्रेन के ड्राइवर की निगाह अचानक रेल पटरियों के बीच लगी लाल झंडी में पड़ी तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक कर बड़े हादसे को बचा कर ट्रेन यात्रियों की जान बचा ली है।दो बजे के आसपास गुजर रही थी ट्रेनदरअसल, ट्रेन के गुजरने के समय लापरवाह गेटमैन लाल झंडी लगाकर गेट बंद कर आराम से सो रहा था, जबकि तभी पैसेंजर ट्रेन के गुजरने का वक्त था लेकिन इसकी चिंता किए बगैर लापरवाही सामने आई है। इंजन ड्राइवर की सूझबूझ इस दौरान देखने को मिली जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि समय तकरीबन 2:00 बजे प्रयागराज से झांसी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन जब कुलपहाड़ स्टेशन के लाड़पुर स्थित गेट नंबर 418 के पास पहुंची तो वहां तैनात गेटमैन धरमवीर लापरवाही करते हुए सो रहा था जबकि ट्रेन के गुजरने का समय हो चुका था। लेकिन बावजूद उसके उसे इसकी कोई चिंता नहीं थी।पूरे मामले में रेलवे कर रहा जांचप्रयागराज से चल कर झांसी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के इंजन ड्राइवर ने जब लाल झंडी और गेट बंद देखा तो तत्काल कई बार हॉर्न बजाये मगर गेट खुलता न देख उसने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को वहीं रोक दिया। इसके बाद ट्रेन से उतरा स्टाफ ने मौके पर जाकर देखा तो ड्यूटी में तैनात गेटमैन धरमवीर सो रहा था। लापरवाह गेटमैन की सूचना कंट्रोल मैसेज के अधिकारियों को भेजी गई। इंजन ड्राइवर और गार्ड की सूचना मिलते ही तत्काल अधिकारी हरकत में आ गए। पूरे मामले को लेकर उत्तर मध्य रेलवे के सहायक मंडल अभियंता ने मौके का निरीक्षण भी किया है। लापरवाह गेटमैन को लेकर सहायक मंडल इंजीनियर देवेंद्र कुमार बताते हैं कि गेटमैन को निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।