व्यापारी से माल ट्रांसपोर्ट करने के नाम पर 4.5 लाख रु ठगने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे है। एक ऐसा ही मामला पिछले दिनों क्राइम ब्रांच में सामने आया था। जहां एक अनाज व्यापारी को माल ट्रांसपोर्ट करने के नाम पर फोन कर 4.5 लाख रु ठग लिए थे जिसको शिकायत पीड़ित ने क्राइम ब्रांच में कई थी जिस पर से पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 युवकों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दे पूरा मामला इंदौर के है विजय नगर क्षेत्र में रहने वाले अनाज व्यापारी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी कि अनाज भेजने के नाम पर ट्रक बुक कर 4.5 लाख रु ठग लिए गए है जिस पर से क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस दौरान क्राइम ब्रांच को जांच में यह बात सामने आई कि दिल्ली और इसके आसपास बैठे गिरोह यह काम कर रहे हैं। इस पर से क्राइम ब्रांच ने वहां दबिश दी और दो आरोपी हिमांशु निवासी नोएडा ओर दुर्गेश निवासी आगरा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में यह भी पता चला है कि यह गिरोह पहले भी ऐसी वारदात को अंजाम दे चुका है। अब पुलिस इनसे यह पता लगा रही है कि इनके पास व्यापारियों का डाटा कहां से आता था जिसे यह ठगी करते थे।