कांकेर में बंदर ने महिला को किया घायल तो भालू के हमले में आदिवासी नेता की हुई मौत
कांकेर: जिले में लगातार जंगली जानवरों की तादाद बढ़ती जा रही है। खासकर तेंदुआ, हाथी व भालू की। जानवर अब अब लोगों पर हमला करने लगे हैं। पिछले तीन दिनों में इन जंगली जानवरों ने जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक जमकर उत्पात मचाया। बड़गांव थानांतर्गत भालू के हमले से आदिवासी नेता की मौत हो गई तो कांकेर शहर में एक महिला को बंदर ने गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।23 अक्टूबर की शाम गोंडवाना समाज बड़गांव सर्कल अध्यक्ष गणेश राम ध्रुव (32) निवासी उरपांजूर अपने मवेशियों को चराने जंगल गए थे। वापसी में अचानक एक मादा भालू व उसके दो बच्चों ने हमला कर दिया। शोर मचाने पर लोग वहां पहुंचे और भालुओं को भगाया। गंभीर रूप से घायल को ग्रामीण घर ला ही रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में भालू की मौजूदगी को लेकर दहशत का माहौल है। इधरर, दीपावली के दूसरे दिन बंदरों के झुंड ने शहर में जमकर उत्पात मचाया। एक महिला पर बंदर ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। शहर में अन्य जगहों पर भी बंदरों द्वारा लोगों को दौड़ाने की घटना सामने आई।मुर्गी, बकरे और बिल्ली को तेंदुए ने बनाया शिकारचारामा वन परिक्षेत्र अंतर्गत सराधु नवागांव में दीपावली के एक दिन पहले रविवार सुबह 5 बजे एक तेंदुआ मुर्गी और बकरियों का शिकार करने ग्रामीण मनोहर सिन्हा के घर में घुस गया। तेंदुआ एक बिल्ली का शिकार कर उसे बाड़ी में ले जाकर निवाला बना रहा था, उसी समय गांव वालों ने उसे देखा शाेर मचाना शुरू कर दिया। दिनदहाड़े तेंदुए के गांव में आने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। शाेर-शराबा सुन तेंदुआ वहां से निकल गांव की ओर आया और एक सूने मकान में घुस गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घर के अंदर तेंदुआ होने की पुष्टि होने के बाद पिंंजरा लगाकर तेंदूआ को पकड़ने रेस्क्यू शुरू किया गया। चारामा वन परिक्षेत्र अधिकारी सियाराम सिंग ने कहा कि दिन भर अभियान चलाया गया लेकिन रात में तेंदुआ खुद ही जंगल की ओर चला गया।पिछले 33 दिनों में जंगली जानवरों के गंभीर हमले20 सितंबर: नाथियानवा गांव में भालू के हमले से ग्रामीण घायल।27 सितंबर: गढ़िया पहाड़ में भालू ने युवक पर हमला कर किया घायल।28 सितंबर: चारामा के तारसगांव में भालू के हमले से बालक की मौत।30 सितंबर: हल्बा में भालू के हमले से साइकिल सवार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल।15 अक्टूबर: चारामा के झीपाटोला में दो हाथियों ने किसान को पटक कर घायल कर दिया।23 अक्टूबर: बड़गांव के उरपांजूर में भालू के हमले से आदिवासी नेता की मौत।कैमरा घर में उतारकर की तेंदुए के हाेने की पुष्टिग्रामीणों के द्वारा जिस घर में तेंदुआ के होने की बात कही जा रही थी वहां तेंदुआ है या नहीं इसकी पुष्टि करने वन विभाग की टीम के कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घर सालों से बंद है और घर वाले अन्य गांव में निवासरत हैं। वन विभाग की एक टीम उस मकान के खपरे वाली छत पर चढ़कर तेंदुआ किस जगह पर बैठा है इसे जानने कोशिश की। छोटे छोटे कैमरे अंदर रस्सी से बांधकर खपरे के छानी से नीचे कमरे में उतारे ग जिसमें तेंदुए की मूवमेंट दिखी।नरहारपुर की सड़क पर टहलते दिखाई दिए 2 तेंदुएइधर नरहरपुर मार्ग में कांकेर से महज 5 किमी दूर डुमाली में तीन तेंदुए सड़क किनारे घूमते हुए दिखे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं डुमाली में ही भालू भी दिन दहाड़े सड़क पार करते हुए दिखाई दिए।