आधा दर्जन यात्री घायल, झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे-27 पर हुआ हादसा
जालौन: जालौन में झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे-27 पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां सवारियां भरकर तेज रफ्तार से जा रहा ऑटो अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गया। जिससे ऑटो में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे को देख वहां से निकलने वाले राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके माध्यम से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।यह हादसा एट कोतवाली के नेशनल हाईवे पर ग्राम सोमई के पास हुआ। जहां मोहल्ला लहरिया पुरवा के रहने वाले प्रमोद (55) पुत्र छोटेलाल बाथम, रितिक (21) पुत्र प्रमोद, कमलेश (50) पुत्र रामबली, राहुल पुत्र कमलेश, चंचल (20) पत्नी अंकित, नीलम (45) पत्नी प्रमोद ऑटो रिक्शा पर सवार होकर उरई से पहाड़गांव जा रहे थे।जालौन में ऑटो पलटने से घायल युवक अस्पताल में भर्ती।घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्तीइसी दौरान नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गया। जिससे ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गए और उनमें चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने ऑटो में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है।