ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

बिलासपुर में रेत का अवैध कारोबार, ले रहा लोगों की जान

बिलासपुर। रेत के अवैध कारोबार में ट्रेक्टर चालकों की लापरवाही से लोगों की जान जा रही है। बीते साल 13 दुर्घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनमें से कई स्थाई रूप से विकलांग हो गए। नदियों से रेत निकालने में ट्रैक्टर का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है। सड़क पर दौड़ रहे ट्रैक्टर से कई लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। सोमवार की रात भी इसी तरह की एक घटना में युवक की जान चली गई।

वहीं, छह मार्च को रेत से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आने से नगोई निवासी छात्र की मौत हो गई थी। नगोई निवासी प्रांजल मिश्रा अपने भाई प्रखर को लेकर गांव से रमतला स्थित आधारशिला स्कूल जा रहा था। बिरकोना के पास रेत से भरे तेज रफ्तार ट्रेक्टर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक्टीवा सवार दोनों भाईयों को अपनी चपेट में ले लिया था। इससे प्रांजल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसका भाई प्रखर गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं, तीन फरवरी की पेंडरवा के पास सुबह मदनपुर निवासी अर्जुन साहू के ढाई साल के बेटे यश की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इससे पहले लोफंदी में बाइक सवार युवक की रेत से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने शव उठाने से इन्कार करते हुए चक्काजाम कर दिया था। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने रेत के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने आश्वासन दिया था। इसके बाद भी इस पर रोक नहीं लग सका है।