पिस्टल निकालकर जाने से मारने की कोशिश, एडीओ पंचायत ने लगाया मारपीट का आरोप
आजमगढ़: आजमगढ़ में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष ने एडीओ पंचायत पर लगाए गाली-गलौच करने और पिस्टल तानने के आरोप।आजमगढ़ जिले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष और एडीओ पंचायत के बीच विवाद का मामला सामने आया है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने जिले के बिलरियागंज में तैनात एडीओ पंचायत शांति शरण सिंह पर पिस्टल तानने का आरोप लगाते हुए जान से मरने की कोशिश का आरोप लगाया है। भाजपा नेता का आरोप है कि घूस लेने के मामले में शिकायत करने पर एडीओ पंचायत को समझाने की कोशिश की तो एडीओ पंचायत ने धमकी दी। पीड़ित जिला उपाध्यक्ष का कहना है कि घटना को लेकर हमने आजमगढ़ कोतवाली में तहरीर दे दी है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है अभी तक कि प्रशासन की कार्रवाई से हम असंतुष्ट हैं और हम अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं हमारे साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।एडीओ पंचायत ने लगाया मारपीट का आरोपवहीं इस घटना के बारे में एडीओ पंचायत शांति शरण सिंह का कहना है कि भाजपा नेता ने जिले के अठवरिया मैदान में बुलाकर बेइज्जत किया। इसके बाद भी मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया। शांति शरण सिंह का कहना है कि अब जानबूझकर घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। पिस्टल निकालकर धमकाने के मामले को सिरे से नकारते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।