ब्रेकिंग
प्रभु जगन्नाथ जी को भोग लगाकर क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने माता कर्मा प्रसाद वितरण प्रारंभ किया विधायक इन्द्र साव की पहल पर नगर पालिका में दो करोड़ की विकास कार्य स्वीकृत नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव का आभार व्यक्त किया नरेन्द्र मोदी व बीजेपी पार्टी आदिवासियों का रखता है विशेष ध्यान बरसात के सीजन मे हर कोई अपने माता पिता के नाम पर एक पेड अवश्य लगाये- विष्णु देव साय विधायक इंद्र साव ने भाटापारा आए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंपा ज्ञापन किसानो की समस्याओं के निदान के लिए विधायक इंद्र साव मिले कृषि मंत्री राम विचार नेताम से जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार भीम आर्मी छत्तीसग... बलौदा बाजार हिंसा :-NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा सहित 07 लोगो की हुई गिरफ्तारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 07 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार एक आरोपी... सिमगा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को जीवनदीप समिति की बैठक विधायक श्री इंद्र साव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस मिली बड़ी सफलता, संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ में सफेद ध्वजा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी द्वारा संयुक्त कार्याल...

नौकरी लगाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी, आरोपित गिरफ्तार

बिलासपुर। ऊंची पहुंच के सहारे नौकरी लगाने के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि कबीरधाम जिले के कवर्धा दर्रीपारा में रहने वाले लक्की मेहरा(23 वर्ष) कोनी में रहकर पढ़ाई करते थे। इस दौरान उनकी पहचान तिफरा के यदुनंदन नगर में रहने वाले उत्सव जायसवाल से हुई थी।

इस दौरान उत्सव ने लक्की को अपनी ऊंची पहुंच का झांसा दिया। साथ ही भविष्य निधि संगठन में कंप्यूटर सहायक के पद पर नौकरी लगाने की बात कही। वहीं उसके भाई को आरपीएफ में आरक्षक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा दिया। इसके लिए उसने लक्की से 20 लाख स्र्पये की मांग की।

इस पर लक्की ने चार फरवरी 2018 की दोपहर अपने भाई हीरा सिंह, बहन मेमबती और कन्हैया चंद्रवंशी के साथ मंगला चौक के पास उत्सव जायसवाल को 10 लाख स्र्पये दिए थे। इसके बाद उसने आठ दिसंबर को डेढ़ लाख दिए थे। बाद में और स्र्पये मांगने पर लक्की ने उत्सव को 29 जून 2019 को तीन लाख स्र्पये दिए। इसके बाद विभिन्न् माध्यमों से लक्की ने उत्सव को पांच लाख और दिए।

इसके बाद भी उनकी नौकरी नहीं लगी। इस पर लक्की ने सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की थी। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। सोमवार की सुबह पुलिस को पता चला कि आरोपित अपने घर आया हुआ है। इस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित को न्यायलय में पेश किया है।