बछरावां थाने में उर्दू बाबू ने जमानत के नाम पर महिला से लिये पैसे, SP ने दिये FIR के आदेश
रायबरेली: रायबरेली जिले में बछरावां थाने में तैनात उर्दू बाबू मोहम्मद माजिद द्वारा महिला से रुपए लेने का वीडियो सामने आया है। बाबू मोहम्मद जमानत करवाने के नाम पर 5000 की रिश्वत लेते वीडियो में कैद हुए थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच करवा कर उर्दू बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।पूरा वीडियो बछरावां थाना क्षेत्र के अघोरा का बताया जा रहा है। आरोपी को छुड़वाने के लिए अधौरा निवासी ईश्वर दिन की पत्नी से उर्दू बाबू ने 5000 मांगे थे। जिसपर पैसे देते समय महिला के साथ खड़े युवक ने अपने फोन में वीडियो बना लिया। जिसको आज सुबह करीब 11:00 बजे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।रायबरेली पुलिस की ओर से जारी आदेश।बोला नोटे चिपकी हुई हैंवायरल वीडियो में बछरावां थाने में नियुक्त उर्दू मोहम्मद नोटों को गिन रहे कह रहे हैं। वह कह रहे हैं कि ये नोट चिपकी हुई फटी हुई, जिसका वीडियो बना रहे युवक ने कहा कि नोट मुड़ी हुई थी।फोटो में पैसे गिन रहा शख्स उर्दू बाबू बताया जा रहा है।SP बोले-आरोपी को भेजा जाएगा जेलपुलिस अधीक्षक ने प्रियदर्शी वीडियो का संज्ञान लेकर जांच करवाई। उन्होंने बताया कि आरोप सत्य पाए जाने पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत तत्काल वादी से तहरीर लेकर प्राप्त भ्रष्टाचारी निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।फोटो में महिला उर्दू बाबू को पैसे दिखती नजर आ रही है।