ससुरालजनों पर दहेज हत्या का केस दर्ज; मृतका 3 लड़कियों की मां थी
झज्जर: हरियाणा के झज्जर में गांव धरौली में एक विवाहिता ज्योति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि उसको ससुराल पक्ष द्वारा लंबे समय से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। वह काफी समय से परेशान चल रही थी। फिलहाल पुलिस ने विवाहिता के भाई नवीन के बयान के आधार पर सास, ससुर और पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।थाना साल्हावास के जांच अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सिलानी निवासी ज्योति की शादी 8 साल पहले मार्च 2014 को गांव धारौली निवासी निक्कू के साथ हुई थी। परिवार वालों का आरोप है कि तभी से दहेज के लिए ज्योति को परेशान किया जा रहा था। ज्योति की 2 लड़कियां हैं। कई बार पंचायतें भी हुई और समझौता होने के बाद मामला शांत होता रहा।सुबह 11 बजे के आसपास घर में जब कोई नहीं था तो ज्योति ने फंदा लगा लिया। जैसे ही मामले की जानकारी ज्योति के परिवार वालों को लगी वह भी मौके पर पहुंचे। जांच अधिकारी जितेंद्र का कहना है कि ज्योति के भाई के बयान के आधार पर सास मनी, ससुर जोगींद्र और पति निक्कू के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है।