ताजमहल पर पर्यटकों पर बिफरा सिपाही, पर्यटक ने जताया विरोध, ट्विटर पर शिकायत
आगरा: ताजमहल पश्चिमी गेट पर पर्यटकों से सिपाही ने अभद्रता कीसरकार ताजमहल आने वाले पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश देती है। भारतीय संस्कृति में अतिथि को देवता मानते हैं,पर पुलिस कर्मी पर्यटकों से कैसा व्यवहार करते हैं, यह आप वीडियो में साफ देख सकते हैं। यहां लाइन में लगने के दौरान सिपाही ने एक परिवार से इस हद तक अभद्रता करी की वो शायद जिंदगी में अपनी इस यात्रा को भूल पाए। मामले में ट्वीट कर शिकायत की गई है।मामला गुरुवार शाम का है। यहां दिल्ली से एक परिवार ताजमहल देखने आया था। पर्यटक परिवार को नियम पता नहीं थे और वो पश्चिमी गेट पर टिकट लेकर खड़ा हुआ था। इस पर एक पुलिसकर्मी ने उनसे बात करके लाइन में लगने को कहा।पर्यटक जैसे ही परिवार के साथ लाइन में लगने लगा तो थाना ताजगंज के सिपाही हीरालाल ने उन्हें लाइन में घुसने पर गालियां देनी शुरू कर दी। सिपाही ने अभद्रता करते हुए कहा की .…..तेरा मुंह तोड़ दूंगा।पर्यटक परिवार संग बिना ताजमहल देखे लौट गयामीडिया कर्मियों के कैमरे में मामला कैद होने के बाद सिपाही भले ही बैकफुट पर आ गया पर पीड़ित परिवार सार्वजनिक रूप से हुई इतनी अभद्रता से गुस्से में आ गया और बिना ताजमहल देखे ही लौट गया।पर्यटक से अभद्रता के बाद वहां लाइन में लगे अन्य पर्यटक भी विरोध में आ गए। लोगों ने पुलिस पर सेटिंग कर टिकट बिकवाने के भी आरोप लगाए हैं।पीड़ित परिवार ने सिपाही की बदतमीजी पर रोष जताया है। मामले के वीडियो ट्वीट कर आला अधिकारियों से शिकायत भी की गई है।पूरे मामले में फिलहाल अभी किसी जिम्मेदार द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया है।