CCTV कैमरे और ट्रैफिक सिग्नल लगेंगे; सर्विस रोड भी बनेगी
भोपाल: राजधानी भोपाल के कोलार सिक्स लेन के बीचोबीच 3 मीटर जगह छोड़ी जाएगी। ताकि, फ्यूचर में मेट्रो के काम में कोई दिक्कतें न हो। वहीं, CCTV कैमरे और ट्रैफिक सिग्नल भी लगेंगे। सर्विस लेन के साथ 27 पुल-पुलियाएं भी बनेगी। सबसे बड़ा पुल सर्व-धर्म कॉलोनी के पास कलियासोत नदी पर बनेगा, जो मौजूदा ब्रिज से जोड़कर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 222 करोड़ रुपए लागत के प्रोजेक्ट का 29 अक्टूबर को भूमिपूजन करेंगे।सिक्स लेन कोलार रेस्ट हाउस से गोल जोड़ तक कुल 15.10 किलोमीटर लंबा होगा। वहीं, चूना भट्टी, मंदाकिनी, नयापुरा, ललितानगर, डी-मार्ट के पास आदि चौराहों का भी चौड़ीकरण होगा। सभी लेफ्ट टर्न चौड़े किए जाएंगे। साथ ही सभी कनेक्टिंग मार्गों को 50 से 200 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा।सेंट्रल वर्ज में छोड़ेंगे जमीनराजधानी में मेट्रो का काम फिलहाल एम्स से सुभाषनगर रेलवे ब्रिज तक किया जा रहा है। भविष्य में अन्य इलाकों में भी मेट्रो का विस्तार होगा। कोलार इनमें प्रमुख इलाका है। इसलिए सिक्स लेन प्रोजेक्ट में अभी से मेट्रो के लिए जमीन छोड़ी जाएगी। ताकि, पिलर बनाए जा सके। सेंट्रल वर्ज में 3 मीटर चौड़ाई छोड़ने का प्रावधान भी प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है।विधायक, अफसर कर रहे दौरा29 अक्टूबर को किए जाने वाले भूमिपूजन के चलते विधायक रामेश्वर शर्मा समेत अफसर दौरा कर रहे हैं। गुरुवार को भी उन्होंने दौरा किया था। वहीं, शुक्रवार को भी व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। कोलार रोड को आकर्षक रोशनी से सजाया जा रहा है। पोस्टर और होर्डिंग्स भी लगाए जा रहे हैं।29 अक्टूबर को होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर विधायक और अफसर रोजाना निरीक्षण कर रहे हैं। विधायक रामेश्वर शर्मा, कलेक्टर अविनाश लवानिया समेत अन्य निरीक्षण करते हुए।पांच लाख आबादी को मिलेगा फायदासिक्सलेन से कोलार के रहवासियों के अलावा ओबैदुल्लागंज, मंडीदीप, सलकनपुर, हरदा, टिमरनी व अन्य जगहों से आने-जाने वाले 5 लाख लोगों को हर रोज फायदा मिलेगा। उन्हें जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी। निर्माण के दौरान रूट डायवर्ट भी किया जाएगा। ऐसे में शाहपुरा होते ही कलियासोत ब्रिज बेहतर विकल्प रहेगा। इस ब्रिज का इसी साल लोकार्पण हुआ है।इसलिए जरूरी है फोरलेनकोलार रोड के गोल जोड़ से बैरागढ़ चिचली के बीच की लंबाई 11Km है। इस बीच सर्व-धर्म, मंदाकिनी, बीमाकुंज, कान्हाकुंज, सीआई, चूना भट्टी एरिया, नयापुरा, ललितानगर, गेहूंखेड़ा, नहर की पुलिया समेत करीब 100 कॉलोनियां बसी है। यहां के लोग इसी रोड से आना-जाना करते हैं। बढ़ती आबादी के साथ अब सड़क काफी छोटी पड़ने लगी है। अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं, बारिश में सड़क पूरी तरह से जर्जर हो जाती है। इस बार भी ऐसी ही तस्वीर नजर आ रही है। इसलिए रोड की चौड़ाई की मांग लंबे समय से की जा रही थी।भूमिपूजन कार्यक्रम को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने सड़क का रेस्टोरेशन कराया है। बारिश के कारण कोलार रोड बुरी तरह से खराब हो गई थी। मुख्यमंत्री इसी मार्ग से होकर बीमाकुंज में कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे।पीक आवर्स में ट्रैफिक का खासा दबाववर्तमान में रोड पर ट्रैफिक का खासा दबाव रहता है। खासकर सुबह 10 से 12 बजे और शाम 5 से 8 बजे के बीच। इस कारण जाम के हालात भी बनते हैं। इसलिए करीब आठ महीने पहले पीडब्ल्यूडी ने रोड को सिक्स लेन में बदलने का प्रोजेक्ट तैयार किया था।