वाराणसी में तीन शोहदों को पकड़ कर पुलिस ने दर्ज कराया मुकदमा
वाराणसी: वाराणसी में मंदिर और कोचिंग आने-जाने वाली लड़कियों के साथ ही गांव की महिलाओं पर छींटाकशी के आरोप में शुक्रवार को तीन शोहदों को तीन अलग-अलग थानों की एंटी रोमियो टीम ने गिरफ्तार किया है। मिर्जामुराद, जंसा और लोहता थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है।मंदिर के समीप खड़ा था शोहदाजंसा थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि दीनदासपुर स्थित धगंणवीर बाबा मंदिर के समीप एक युवक खड़ा होकर आने-जाने वाली लड़कियों पर छींटाकशी कर रहा है।मिर्जामुराद थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया शोहदा।इस सूचना के आधार पर दरोगा राघव राय के साथ हेड कांस्टेबल रामजीत यादव और कांस्टेबल रीता उत्तम घटनास्थल पर पहुंची। छींटाकशी के आरोप में दीनदासपुर निवासी 26 वर्षीय सुनील उर्फ नाटे केशरी को गिरफ्तार किया गया है।कोचिंग जाने वाली लड़कियों को करता था परेशानमिर्जामुराद थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि साधु की कुटिया अंडरपास के नीचे से कोचिंग के लिए आने-जाने वाली लड़कियों को देखकर एक युवक द्वारा छींटाकशी करने की शिकायत मिली थी।लोहता थाने की पुलिस द्वारा अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया आरोपी।शिकायत के आधार पर दरोगा बलराम पाठक के साथ कांस्टेबल स्वदेश कुमार और रुचि सिंह व विनीता सिंह को मौके पर भेजा गया। छींटाकशी के आरोप में मौके से भुअलापुर गांव निवासी 28 वर्षीय अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।गांव में कर रहा था अश्लील टिप्पणीलोहता थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी को सूचना मिली थी कि हरपालपुर गांव में एक युवक रास्ते से आ-जा रहीं महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी कर रहा है। सूचना के आधार पर दरोगा शिल्पी पांडेय और कांस्टेबल अरुण कुमार, रेखा व मोनी वर्मा की टीम हरपालपुर गांव पहुंची। पुलिस ने मौके से ऊंचगांव निवासी सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया है।