मिठाई में नशीली दवा मिलाकर खिलाई, बिस्तर के नीचे हाथ – पैर बांध बेड के नीचे फेंका
आगरा: नाबालिग को बंधक बनाने की शिकायत पर पुलिस छानबीन कर रही है आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में एक नाबालिग को पड़ोसी ने मिठाई में बेहोशी की दवा मिलाकर खिला दी और बंधक बना लिया। पीड़िता की मां को मामले की जानकारी हुई तो उसने बच्ची को मुक्त कराया और पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया है और फोरेंसिक टीम से जांच करवाई है। आरोपी घटना के बाद से फरार है।जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र की एक समुदाय विशेष की महिला ने पुलिस से शिकायत की है। महिला का आरोप है की वो गुरुवार दोपहर 2 बजे के लगभग अपनी 14 साल की बेटी और 15 साल के बेटे को घर छोड़कर दरगाह कमाल खां गई थी। साढ़े तीन बजे के करीब जब वो वापस आई तो बेटी घर पर नहीं मिली।काफी ढूंढने के बाद जानकारी हुई की पड़ोस के एक व्यक्ति के घर जाते हुए बेटी को देखा गया था। इसके बाद जब वो उस युवक के घर पहुंची तो उसने बेटी के वहां न आने की बात कहकर उन्हे वहां से वापस भेजने की कोशिश की।फोरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य जुटाए हैंबिस्तर के नीचे मिली बेटीपीड़िता की मां ने बताया की आरोपी के मना करने के बाद भी वो जबरन उसके घर के अंदर घुस गई और उसने देखा की बेड के नीचे उसकी बेटी पड़ी हुई है और उसके हाथ पैर बंधे हुए हैं। बेटी को उठाने पर उसने बताया की आरोपी ने सोन पापड़ी मिठाई उसे खाने को दी थी। इसके बाद वो बेहोश हो गई थी।बढ़ सकती है रेप की धारामहिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363,365,328 और 342 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित नाबालिग का मेडिकल करवाया गया है। आरोपी के कमरे की फोरेंसिक टीम ने जांच की है। थाना प्रभारी जसवीर सिरोही के अनुसार जांच में जो भी सामने आएगा उसे मुकदमे में शामिल किया जाएगा। आरोपी की तलाश की जा रही है।