फतेहाबाद के SP को सौंपी नशा बेचने वालों की लिस्ट; बोले- कार्रवाई करें
फतेहाबाद: लघु सचिवालय में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर पहुंचे ग्रामीण।हरियाणा के फतेहाबाद क्षेत्र में बढ़ते जा रहे चिट्टे के नशे के खिलाफ शुक्रवार को भट्टू खंड के कई गांवों के लोगों ने आवाज बुलंद की। पीली मंदौरी व आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों ने महापंचायत की और इसके बाद चिट्टा बेचने वालों की सूची बनाकर प्रशासन को सौंपने फतेहाबाद लघु सचिवालय पहुंचे। यहां लोगों ने एसपी और सीटीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की।पंचायत में युवा भी शामिल रहे।ग्रामीणों ने साथ ही एसपी को लिखित में नाम देकर बताया कि किस गांव में कौन-कौन नशा बेच रहा है। उन्होंने मांग की कि पुलिस इन लोगों के बारे में क्रॉस चेक करवाए और यदि वे नशा बेचने वाले मिलते हैं तो कार्रवाई की जाए। एसपी ने जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।सुयशपाल डूडी, कमल बीसला, पीके सिहाग, राजकुमार गोदारा आदि ने बताया कि गांवों में चिट्टा नशा बेतहाशा बढ़ता जा रहा है। नशे के चुंगल में फंसा युवा अब अपराध भी करने लगा है। इससे चोरी, चकारी, डकैती की घटनाएं बढऩे लगी हैं। इसी को लेकर पीलीमंदौरी से एक बार फिर मुहिम शुरू की गई है।नशे को लेकर पंचायत में बोलते वृद्ध।आज महापंचायत में आसपास के गांवों के काफी लोग मौजूद रहे और नशे के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया है। प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है। यदि प्रशासन कार्रवाई नहीं करता तो आने वाले दिनों में हजारों की संख्या में ग्रामीण यहां आकर धरना देंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस को तस्करों के नाम बताए हैं, यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो यही समझा जाएगा कि पुलिस की मिलीभगत है।