सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, गुणवत्ता की जांच करें अधिकारी
आजमगढ़: आजमगढ़ जिले में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करती प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम।आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंची प्रदेश की ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने समीक्षा बैठक की। अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी पात्रों तक पहुंचे। ऐसे में अधिकारी निष्ठा और ईमानदारी से काम करें। राज्यमंत्री सर्किट हाउस के सभागार में विभागीय कार्यों की प्रगति समीक्षा कर रही थीं। शासन द्वारा संचालित कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों का निर्माण अत्यन्त महत्पूर्ण कार्य है। ग्राम सचिवालय के माध्यम से ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही सारी सुविधायें उपलब्ध कराते हुए उन्हें सीधे तौर पर शासकीय योजनाओं से जोड़ना है, इसलिए जिन पंचायत भवनों का निर्माण पूरा किया जाय और सारी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाय।गांवों की साफ-सफाई कराएं अधिकारीप्रदेश सरकार की राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने मनरेगा कार्यों की समीक्षा के दौरान पाया कि जिले में लक्षित 51.19 लाख मानव दिवसों के सापेक्ष 46.50 लाख से अधिक मानव दिवस सृजित किये जा चुके हैं। समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं सम्बन्धित जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष मानव दिवस सृजित किया जाना सुनिश्चित करें। सभी खण्ड विकास अधिकारियों को गांवों में तैनात सफाई कर्मियों उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए गांवों की साफ सफाई अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अमृत सरोवर, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमन्त्री आवास योजना, मुख्यमन्त्री आवास योजना, पेयजल मिशन आदि की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों की निरन्तर समीक्षा की जाय, किसी भी दशा में कोई कार्य मानक के विपरीत नहीं मिलना चाहिए।