पुलिस ने एक युवक को दबोचा, आरोपी के पास से दोनों तमंचे बरामद
कन्नौज: कन्नौज में एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है। युवक दोनों हाथों में तंमचे पकड कर लहराता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। छानबीन करने पर पता चला कि वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के ही एक गांव का है। पुलिस ने दबिश देकर दोनों तमंचों के साथ युवक को पकड लिया।गांव में दहशत कायम करने के लिए एक युवक अपने दोनों हाथों में तमंचे लेकर गांव की गली में लहरा रहा था। वीडियो लहराते वक्त गांव के ही किसी व्यक्ति ने गोपनीय तरीके से वीडियो बना लिया। दोनों हाथों में तमंचा पकड कर लहराते हुए युवक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गया।पुलिस मामले में जानकारी जुटाने में लगीअवैध असलहों के साथ युवक का वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई। वायरल वीडियो की जानकारी जुटाने पर पता चला कि तमंचे लहराने वाला युवक सदर कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर रौनी मौजा के हुसैनपुरवा गांव का निवासी है। आनन-फानन में पुलिस टीम गांव पहुंच गई और दोनों तमंचों के साथ देर शाम युवक को पकड लिया। पुलिस ने दोनों तमंचे भी बरामद कर लिया। मामले को लेकर पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही थी। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक के पास दो-दो तमंचे कहां से और कैसे आए थे।इसके अलावा कन्नौज के मोहल्ला नखासा निवासी एक अन्य युवक का भी अवैध असलहा के साथ वीडीओ वायरल हुआ है। उस वीडीओ के आधार पर सदर कोतवाली पुलिस युवक की तलाश में जुटी है। हाथ में पकड़ कर तमंचा और अधिया लहराने का कन्नौज में ट्रेंड सा चल पड़ा है। पुलिस और कानून का डर युवकों में नजर नहीं आ रहा।