बीती रात करीब दो दर्जन से अधिक मामलों में किया प्रकरण दर्ज
देवास: देवास में पिछले सप्ताह से नशे के विरुद्ध पुलिस का अभियान चल रहा है। सार्वजनिक स्थलों पर लोग शराब का सेवन कर रहे है। ऐसे में पुलिस अब सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।पिछले कुछ दिनों में अभी तक 450 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार बीती रात शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब दो दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज किए।जिसमें अधिकांश मामलों में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले लोगों के विरुद्ध धारा 36 ख आबकारी एक्ट के प्रकरण दर्ज किया। इसके साथ ही पुलिस ने कुछ जगह से शराब भी जब्त की।लगातार कार्रवाई के बाद भी लोग सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन कर रहे है। शहर के साथ पूरे जिले में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस द्वारा जिले के थानों पर भी आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए है।