ब्रेकिंग
परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा पाकिस्तानी नागरिकों के लिए जरूरी सूचना: बलौदाबाजार में दीर्घकालिक वीजा नवीनीकरण अब अनिवार्य भारत सरकार की नीति के तहत देश में रह रहे विदेशी नागरिको... परशुराम जयंती पर मारवाड़ी युवा मंच ने किया भव्य स्वागत एवं सेवा कार्य बिजली कटौती और पानी की समस्या से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार- सुशील शर्मा पहलगाम में हुवे आतंकी हमले के विरोध में सनातनी धर्म सेना ने निकाली मशाल यात्रा अधिकार सर उठाकर मांगा जाता है-राज्य सरकार सचिव संघ की मांग तत्काल पूरा करे-सुशील शर्मा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले एक बड़े अंतरराजयीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का किया गया भांडाफोड़ भाटापारा शहर के आईपीएल बुकी दिल्ली में बैठकर करत... पंचायत सचिवों के धरना स्थल पहुंच विधायक इंद्र साव ने किया समर्थन मोदी की गारंटी से पीछे हट रही राज्य सरकार ::- इंद्र साव भाटापारा नगर पालिका में हुआ पीआईसी का गठन भाटापारा ग्रेन सिटी शाखा के प्रशान्त गाँधी मारवाड़ी युवा मंच के निर्विरोध प्रान्तीय अध्यक्ष घोषित हुवे

आज निरीक्षण करने आएंगी राज्यमंत्री; बैठक में गैरहाजिर 8 अफसरों का DM ने काटा वेतन

अमरोहा: अमरोहा के तिगरी गंगा धाम में ऐतिहासिक गंगा मेला लगने वाला है। शनिवार को मेले का निरीक्षण करने के लिए प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री गुलाबो देवी आएंगी। मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगी। मंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को दुरुस्त करने में जुटा है। आधी अधूरी तैयारियां देखकर डीएम बीके त्रिपाठी और विधायक राजीव तरारा ने नाराजगी व्यक्त की है।इतना ही नहीं, लापरवाही बरतने वाले लगभग 8 अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। डीएम ने कहा कि मेले में गंभीरता न दिखाने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। शासन को पत्र लिखकर उनके निलंबन की कार्रवाई कराई जाएगी।मेला में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगीमेला तिगरी में बनी कोतवाली के सभागार में शुक्रवार शाम समीक्षा बैठक हुई। डीएम बीके त्रिपाठी ने कहा कि मेले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी को बख्शा नहीं जाएंगा। उनके निलंबन के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से स्पष्टीकरण के साथ वेतन रोकने के लिए निर्देश दिया। कहा कि मेले को भव्य बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।मेले की तैयारियों को लेकर बैठक की गई थी।सड़कों पर नियमित छिड़काव करने के निर्देशडीएम ने सड़कों पर नियमित छिड़काव करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस से रात में ठहरने को कहा। ताकि जो श्रमिक काम में जुटे हैं, उनमें असुरक्षा न हो। उन्होंने निर्देश दिया कि 30 अक्टूबर तक सभी कार्य पूरा हो जाएं। उसी दिन कार्यों का सत्यापन होगा। उसी के आधर पर भुगतान की प्रक्रिया की जाएगी।अमरोहा में मेले की तैयारियां।मेला परिक्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था होगीउन्होंने पर्याप्त मात्रा में शौचालय, चेजिंग रूम, पेयजल, पथ प्रकाश, गहरे स्थानों पर बैरिकेडिंग, पुलिस कर्मियों के पास नाव गोतोखोर की सूची व नबंर रखने के निर्देश दिए। डीएम बीके त्रिपाठी ने बताया कि मेले में अराजक तत्वों से कड़ाई से निपटा जाएगा। मेले में पुलिस के साथ-साथ तीन कंपनी पीएसी बटालियन सुरक्षा के लिए तैनात की जाएगी।घाटों का नामकरण महापुरुषों के नाम किया जा रहाधनौरा विधायक राजीव तरारा ने कहा कि अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी सौंपी जाने से मेला की भव्यता बढ़ गई। काम भी समय से और उत्तम तरीके से हो रहा है। उन्होंने समय से सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि घाटों का नामकरण महापुरुषों के नाम किया जा रहा है। यह बहुत ही अच्छी पहल है।उन्होंने विद्युत की अच्छी व्यवस्था रखने का आह्नान किया, ताकि असामाजिक तत्व अंधेरे का लाभ न उठा सकें। सभी अधिकारी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें तो मेला और भी भव्य और दिव्य और विशेष बनाया जा सकता है। उन्होंने मेले में शराब व नशा को प्रतिबंधित कर स्वच्छ वातावरण पैदा करने का आह्नान किया।​​​​​​​मेला में टेंट लगाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।बैठक में ये लोग रहे मौजूदबैठक में सीडीओ चन्द्रशेख़र शुक्ल, एडीएम भगवान शरण, एएसपी राजीव कुमार, एसडीएम धनौरा राजीव राज, सीओ धनौरा अरूण कुमार समेत सेक्टर मजिस्ट्रेट, ईओ ब्रजेश कुमार, जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सरदार हरमीक सिंह ने किया।