ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

आज निरीक्षण करने आएंगी राज्यमंत्री; बैठक में गैरहाजिर 8 अफसरों का DM ने काटा वेतन

अमरोहा: अमरोहा के तिगरी गंगा धाम में ऐतिहासिक गंगा मेला लगने वाला है। शनिवार को मेले का निरीक्षण करने के लिए प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री गुलाबो देवी आएंगी। मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगी। मंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को दुरुस्त करने में जुटा है। आधी अधूरी तैयारियां देखकर डीएम बीके त्रिपाठी और विधायक राजीव तरारा ने नाराजगी व्यक्त की है।इतना ही नहीं, लापरवाही बरतने वाले लगभग 8 अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। डीएम ने कहा कि मेले में गंभीरता न दिखाने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। शासन को पत्र लिखकर उनके निलंबन की कार्रवाई कराई जाएगी।मेला में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगीमेला तिगरी में बनी कोतवाली के सभागार में शुक्रवार शाम समीक्षा बैठक हुई। डीएम बीके त्रिपाठी ने कहा कि मेले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी को बख्शा नहीं जाएंगा। उनके निलंबन के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से स्पष्टीकरण के साथ वेतन रोकने के लिए निर्देश दिया। कहा कि मेले को भव्य बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।मेले की तैयारियों को लेकर बैठक की गई थी।सड़कों पर नियमित छिड़काव करने के निर्देशडीएम ने सड़कों पर नियमित छिड़काव करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस से रात में ठहरने को कहा। ताकि जो श्रमिक काम में जुटे हैं, उनमें असुरक्षा न हो। उन्होंने निर्देश दिया कि 30 अक्टूबर तक सभी कार्य पूरा हो जाएं। उसी दिन कार्यों का सत्यापन होगा। उसी के आधर पर भुगतान की प्रक्रिया की जाएगी।अमरोहा में मेले की तैयारियां।मेला परिक्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था होगीउन्होंने पर्याप्त मात्रा में शौचालय, चेजिंग रूम, पेयजल, पथ प्रकाश, गहरे स्थानों पर बैरिकेडिंग, पुलिस कर्मियों के पास नाव गोतोखोर की सूची व नबंर रखने के निर्देश दिए। डीएम बीके त्रिपाठी ने बताया कि मेले में अराजक तत्वों से कड़ाई से निपटा जाएगा। मेले में पुलिस के साथ-साथ तीन कंपनी पीएसी बटालियन सुरक्षा के लिए तैनात की जाएगी।घाटों का नामकरण महापुरुषों के नाम किया जा रहाधनौरा विधायक राजीव तरारा ने कहा कि अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी सौंपी जाने से मेला की भव्यता बढ़ गई। काम भी समय से और उत्तम तरीके से हो रहा है। उन्होंने समय से सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि घाटों का नामकरण महापुरुषों के नाम किया जा रहा है। यह बहुत ही अच्छी पहल है।उन्होंने विद्युत की अच्छी व्यवस्था रखने का आह्नान किया, ताकि असामाजिक तत्व अंधेरे का लाभ न उठा सकें। सभी अधिकारी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें तो मेला और भी भव्य और दिव्य और विशेष बनाया जा सकता है। उन्होंने मेले में शराब व नशा को प्रतिबंधित कर स्वच्छ वातावरण पैदा करने का आह्नान किया।​​​​​​​मेला में टेंट लगाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।बैठक में ये लोग रहे मौजूदबैठक में सीडीओ चन्द्रशेख़र शुक्ल, एडीएम भगवान शरण, एएसपी राजीव कुमार, एसडीएम धनौरा राजीव राज, सीओ धनौरा अरूण कुमार समेत सेक्टर मजिस्ट्रेट, ईओ ब्रजेश कुमार, जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सरदार हरमीक सिंह ने किया।