फसल की सिंचाई करने निकला था घर से, पैर फिसलने से कुएं में गिरा
सोनभद्र: सोनभद्र में किसान की मौत के बाद जुटी भीड़।सोनभद्र में धान की फसल को पटाने के दौरान रामसजन राम की कुएं में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे विंढमगंज एसआई सुरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। इसके बाद पंचनामा कराकर शव को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत मेदनीखाड के हरिजन बस्ती निवासी राम सज्जन राम अपने खेत में धान की फसल लगाई है। शुक्रवार रात घर से लगभग 50 मीटर दूर पानी पटाने के दौरान कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई।सोनभद्र में किसान की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।शनिवार को मिला शवमृतक के पुत्र नागेंद्र कुमार ने बताया कि बीती शाम 8:00 से 9:00 के बीच मेरे पिताजी धान की फसल को पानी पटाने के लिए निकले थे। ऐसा लगता है कि अंधेरा होने के कारण भट्ट कुएं में पैर फिसलने से जा गिरे और उनकी मौत हो गई। आज सुबह कुएं की ओर जाकर देखा गया तो पानी में मृत पड़े मिले। मृतक के 3 बेटी व दो बेटे हैं।