ब्रेकिंग
परशुराम जयंती पर मारवाड़ी युवा मंच ने किया भव्य स्वागत एवं सेवा कार्य बिजली कटौती और पानी की समस्या से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार- सुशील शर्मा पहलगाम में हुवे आतंकी हमले के विरोध में सनातनी धर्म सेना ने निकाली मशाल यात्रा अधिकार सर उठाकर मांगा जाता है-राज्य सरकार सचिव संघ की मांग तत्काल पूरा करे-सुशील शर्मा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले एक बड़े अंतरराजयीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का किया गया भांडाफोड़ भाटापारा शहर के आईपीएल बुकी दिल्ली में बैठकर करत... पंचायत सचिवों के धरना स्थल पहुंच विधायक इंद्र साव ने किया समर्थन मोदी की गारंटी से पीछे हट रही राज्य सरकार ::- इंद्र साव भाटापारा नगर पालिका में हुआ पीआईसी का गठन भाटापारा ग्रेन सिटी शाखा के प्रशान्त गाँधी मारवाड़ी युवा मंच के निर्विरोध प्रान्तीय अध्यक्ष घोषित हुवे नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने की अपनी ही होर्डिंग हटाकर अभिनव पहल वाटर फिल्टर प्लांट का लिया जायज़ा भाटापारा में अध्यक्ष और पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ। भाटापारा की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है,अब इस विश्वास को विकास कार्यों से पूरा करना...

कॉलेज प्रबंधन ने कहा असिस्टेंट के साथ गई यह अभी साफ नहीं, अभिभावकों ने दर्ज कराई शिकायत

जालंधर: डीएवी कालेज जालंधरजालंधर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी, स्कूल इत्यादि इन दिनों विभिन्न गतिविधियों को लेकर खासे चर्चा में हैं। कहीं पर छात्र सुसाइड कर रहे हैं तो कहीं बड़े-बड़े घोटाले हो रहे हैं। स्कूल में लाखों रूपए की चोरी के मामले में मालिक से लेकर चोरों को पकड़ने वाली पुलिस चोर साबित हो रही है। अब नया मामला डीएवी कालेज का सामने आया है। इस कालेज की एक छात्रा घर से तो पढ़ने के लिए आई लेकिन कॉलेज से लैब असिस्टेंट के साथ फरार हो गई है।हालांकि कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि अभी तक यह साफ नहीं है कि छात्रा लैब असिस्टेंट के साथ ही भागी है। इतना जरूर है कि लैब असिस्टेंट भी उसी दिन से कॉलेज में नहीं आ रहा है जिस दिन से छात्रा गायब है। बीए फाइनल की छात्रा के गायब हो जाने के बारे में अभिभावकों ने पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है।कॉलेज के ही कुछ लोगों का कहना है कि 34 वर्षीय लैब असिस्टेंट की वैसे काफी दिनों ने वैसे 21 वर्षीय छात्रा के साथ खिचड़ी पक रही थी। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने की कस्मे खाई वादे किए और मौका मिलते ही एक दूसरे के होने के लिए गायब हो गए। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि लड़की बालिग है। इसी बीच यह भी पता चला है कि लड़की ने गुलाब देवी रोड पर अमन नगर के रहने वाले लैब असिस्टेंट के साथ कोर्ट मैरिज भी कर ली है।इसी बीच यह भी पता चला है कि कॉलेज को बदनामी से बचाने के लिए प्रबंधन तुरंत प्रभाव से लैब असिस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि उनका उससे कोई लेना देना नहीं है। कॉलेज के पीआरओ विनोद ने कहा कि लड़की के परिजनों ने मामला दर्ज करवा दिया है। लेकिन अभी कर इस मामले में यह कहना जल्दबाजी होगा कि वह लैब असिस्टेंट के साथ गई है। इसका अभी कर कोई प्रमाण हाथ नहीं लगा है।परिजनों ने अपनी शिकायत में लिखा है कि उनकी बेटी कॉलेज में गई थी। लेकिन शाम को घर नहीं लौटी। इसके बाद उन्होंने अपने और लड़की के नजदीकियों से पूछताछ की लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला। दो दिन तक परिजन लड़की को ढूंढते रहे। अंत में जब लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।