ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

चोट के निशान मिले; मायके वालों ने दामाद पर लगाया मारपीट कर हत्या करने का आरोप

लुधियाना: मरने वाली मनदीप की पति सुखपाल सिंह के साथ फाइल फोटो।पंजाब के जिला लुधियाना के कस्बा खन्ना के समराला रोड़ पर एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थतियों में मिला। घटना पंजाबी बाग की बताई जा रही है। महिला का पति पूर्व सैनिक है। मरने वाली महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया कि उनका दामाद सुखपाल उनकी बेटी से अकसर मारपीट करता रहता था।परिवार में झगड़ा चलता रहता था। मरने वाली महिला की पहचान मनदीप कौर के रूप में हुई है। मनदीप कौर के पिता बलजीत सिंह ने कहा कि बेटी मनदीप के शरीर पर गंभीर चोट लगी है।परिवार के सदस्यों ने कहा कि बेटी की हालत बिगड़ती देख वह खुद उसे अस्पताल लेकर गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बलजीत सिंह ने कहा कि कोई दिन ऐसा नहीं था कि उनका दामाद बेटी से मारपीट न करता हो। बेटी कई बार तो बता देती थी कि पति झगड़ा करता है, लेकिन कई बार बात को दबा देती थी।मनदीप कौर। (फाइल फोटो)दिमाग की नस फटीपिता बलजीत सिंह ने बताया कि बेटी को रविवार रात को पीटा गया है। बेटी के दिमाग में चोट लगी थी जिस कारण इसकी दिमाग की नस फट गई है। दामाद झूठ बोलता रहा कि काम करते समय इसके चोट लगी है। दामाद ने उसे दवा भी नहीं दिलवाई। बेटी मनदीप की शादी को 11 वर्ष हो चुके थे। बलजीत सिंह ने कहा कि उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए।2 बच्चों से छिना मां का सायामनदीप कौर के भाई जगदीप सिंह ने कहा कि कई बार जीजा सुखपाल बहन से मारपीट करता था। कई बार तलाक की धमकी देता था। मनदीप के दो बच्चे है। बेटी 9 वर्ष और बेटा 5 वर्ष का है। इस समय सुखपाल फाइनांस कंपनी में काम करता है।दिवाली पर मिलने गया था भाईजगदीप ने कहा कि जब वह दिवाली ते मौके पर बहन को मिलने गया था तो वह बेड पर लेटी थी। उसने जीजा सुखपाल से पूछा कि बहन की तबीयत को क्या हुआ तो जीजा ने कहा कि उसने दिवाली का काम ज्यादा कर लिया इस कारण उसके सेल डाउन हो गए।बहन की मौत ओसवाल अस्पताल में हो गई। परिवार के सदस्यों ने कहा कि फोर्टिस अस्पताल से बिना डॉक्टरों की मर्जी के दामाद सुखपाल मनदीप को लेकर ओसवाल अस्पताल गया था। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि दामाद सुखपाल पर कत्ल का मामला दर्ज किया जाए। खन्ना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मुताबिक रिपोर्ट के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।