ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

कोलार मुख्यमार्ग होगा सिक्सलेन, मुख्यमंत्री शिवराज आज करेंगे भूमिपूजन

भोपाल।   डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर (कोलार) का मुख्यमार्ग सिक्सलेन होगा। गोल जोड़ से कोलार नहर तिराहे तक कुल 15 किलोमीटर मुख्यमार्ग फोरलेन से एक साल में सिक्सलेन किया जाएगा। 222 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की देखरेख में सीमेंट कंक्रीट (सीसी) कार्य होगा। इसका सीधा लाभ 3.5 लाख आबादी को मिलेगा। इसके लिए शनिवार शाम चार बजे बीमाकुंज पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा भूमिपूजन करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब साढ़े तीन साल पहले कोलार मुख्यमार्ग को सिक्सलेन करने की घोषणा की थी। इससे लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल जाए। गुरुवार शाम स्‍थानीय विधायक रामेश्‍वर शर्मा और कलेक्‍टर अविनाश लवानिया ने कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंचकर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया था।

222 करोड़ रुपये लागत।

15 किमी लंबाई।
105 फीट चौड़ाई।
02 तरफ फुटपाथ बनेंगे।
01 वर्ष कार्य की डेडलाइन।
3.5 लाख आबादी को सीधा लाभ।
3.5 वर्ष पहले मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा।

बीमा कुंज के पास आज बड़ा कार्यक्रम, परेशानी से बचने शाम को यहां जाने से बचें

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा शनिवार को कोलार क्षेत्र के बीमा कुंज में नई सिक्स लेन सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे। इस समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है। जिसके चलते शनिवार शाम चार बजे से कुछ मार्ग परिवर्तित रहेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग का भी इंतजाम किया गया है। ट्रैफिक थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोलार रोड पर शनिवार शाम चार बजे से व्यवस्था इस तरह रहेगी। कार्यक्रम के दौरान कोलार रोड पर कोलार गेस्ट हाउस से मंदाकनी चौराहे की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन (अनुमति प्राप्त एवं गैर अनुमति प्राप्त) प्रतिबंधित रहेंगे ।

– व्यावसायिक/बड़े/मध्यम वाहन

कोलार की ओर आवागमन करने वाला व्यावसायिक यातायात (बड़े/मध्यम वाहन) शनिवार को न्यू मार्केट, एमपी नगर से लिंक रोड नम्बरदो, राजीव गांधी चौराहा, मनीषा मार्केट, जेके अस्पताल, ग्राम सलैया, डीमार्ट होकर कोलार रोड की ओर आवागमन कर सकेंगे। इसी प्रकार डी मार्ट, ग्राम सलैया, जेके अस्पताल, मनीषा मार्केट, राजीव गांधी चौराहा- लिंक रोड नंबर-दो से एमपी नगर, न्यू मार्केट की ओर आवागमन करेंगे।

दो-पहिया, चार पहिया हल्के वाहन-

मंदाकनी चौराहे से जेके अस्पताल, दानिश कुंज चौराहा होकर सीआइ हाईट्स की ओर से डीमार्ट की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार डीमार्ट की ओर से सीआइ हाईट्स, दानिशकुंज चौराहा, जेके अस्पताल मंदाकनी चौराहा होकर कोलार गेस्ट हाउस की ओर जा सकेंगे।
नोव्हीकल जोन
– मंदाकनी चौराहे से सीआई हाईट्स चौराहा तक का मार्ग कार्यक्रम के दौरान नो-व्हीकल जोन रहेगा ।

पार्किंग व्यवस्था इस तरह रहेगी

– वीआइपी पार्किंग मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी कैम्पस में रहेगी ।
– एमपी नगर, न्यू मार्केट की ओर से कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले गणमान्य नागरिक अपने वाहनों को मंदाकनी मैदान में निर्धारित स्थल पर पार्क कर सकेंगे ।
– कोलार डीमार्ट की ओर से कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले गणमान्य नागरिक अपने वाहनों को बंजारी दशहरा मैदान में निर्धारित स्थल पर पार्क कर सकेंगे।