सराफा बाजार में जुलूस निकालकर सिखाया सबक, गुंडा टैक्स की मांग कर व्यापारियों को धमका रहे थे
सागर: कटरबाज बदमाशों को पुलिस ने जुलूस के रूप में बाजार में घुमाया।सागर पुलिस ने कटरबाज बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आए दिन शहर में लोगों पर कटर से हमला कर रहे थे। साथ ही सराफा व्यापारियों व उनके बच्चों से गुंडा टैक्स की मांग कर धमका रहे थे। मामले में शिकायत सामने आते ही पुलिस ने शनिवार रात कार्रवाई शुरू की और कटरबाजों की धरपकड़ की गई। रामबाग क्षेत्र से कोतवाली पुलिस ने 5 कटरबाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें सराफा बाजार क्षेत्र में लेकर पहुंची। जहां जुलूस के रूप में बाजार की गलियों में घुमाया गया। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों को सबक सिखाया। मामले में कोतवाली पुलिस कटरबाजों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर रही है।इसके अलावा मोतीनगर थाना पुलिस ने भी करीब 5 कटरबाज गैंग के सदस्यों को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि शहर में आए दिन लूटपाट व कटरबाजी की वारदात हो रही थी। वारदातों में कार्रवाई करते हुए रामबाग क्षेत्र से पांच आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज हैं। आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है।व्यापारियों से गुंडा टैक्स की मांग, मारते हैं कटरशहर में इस समय कटरबाज गैंग सक्रिय है। आए दिन शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से कटरबाजी की वारदातें सामने आ रही हैं। पूर्व में कई लोगों पर कटर से हमला कर बदमाशों ने घायल किया है। इसके अलावा बदमाश सराफा बाजार में व्यापारियों के बच्चों को धमकाकर गुंडा टैक्स व हफ्ता देने के लिए धमका रहे है। पुलिस का कहना है कि यदि कोई भी बदमाश गुंडा टैक्स जैसी वसूली के लिए धमकाता है तो संबंधित व्यक्ति शिकायत करें। मामले में तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।