जिला पंचायत ने शुरू की तैयारी, तीन करोड़ रुपये किया जाएंगे खर्च
बुलंदशहर: बुलंदशहर में सात तालाब बनेंगे मॉडल।जिला पंचायत द्वारा जिले में सात तालाबों को मॉडल तालाब बनाया जाएगा। इसके लिए करीब तीन करोड़ रुपये की लागत खर्च की जाएगी। जिला पंचायत द्वारा इन तालाबों को मॉडल तालाब बनाकर नजीर पेश की जाएगी और जल संरक्षण की मुहिम चलाई जाएगी।स्वच्छ सरोवर मुहिम के तहत इनमें से तीन तालाबों पर कार्य शुरू कर दिया गया है। शासन द्वारा प्रदेश भर के तालाबों को स्वच्छ बनाने और जल संरक्षण के लिए कदम उठाया जा रहा है। इसके लिए सभी विभागों को आदेश दिए हैं कि जल संरक्षण की मुहिम चलाते हुए तालाबों को जनप्रतिनिधियों को गोद देकर उनका संरक्षण कराया जाए। योजना के तहत जिला पंचायत द्वारा खुर्जा के गांव गवां, पहासू के बनैल, अगौता के खंगावली, बीबीनगर के सैदपुर, गुलावठी के भटौना, अरनिया के अटेरना और डिबाई के गांव रामबिलौनी के तालाबों के सौंदर्यीकरण का जिम्मा उठाया गया है।तालाब का होगा कायाकल्प।खंगावली में आरओ प्लांट से कराया जा रहा ट्रायलअगौता क्षेत्र के गांव खंगावली में जिला पंचायत द्वारा तालाब पर वाटर प्यूरिफायर लगाकर स्वच्छ बनाने के लिए ट्रायल किया जा रहा है। इसके लिए दस दिन तक तालाब के एक हिस्से में आरओ से निस्तारित पानी जमा कराया गया, जबकि दूसरे हिस्से में घरों से निकलने वाले पानी को यूं ही छोड़ा गया। अब अधिकारी इसका आंकलन करने में लगे हैं कि आरओ प्लांट के बिना तालाब में पानी कितना स्वच्छ रहेगा।इन तालाब का होगा सौंदर्यीकरणतालाब का नाम लागतगवां 57.84 लाखबनैल 68.28 लाखखंगावली 35.10 लाखसैदपुर 64.13 लाखभटौना 36.22 लाखअटेरना 19.23 लाखराम बिलौनी 21.31 लाखनजीर बनेगा जनपद : अध्यक्षजिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया ने बताया कि सात तालाबों को मॉडल तालाब बनाने के लिए कदम उठाया जा रहा है। खंगावली गांव में तालाब पर आरओ प्लांट भी लगाकर ट्रायल किया जा रहा है। बिना आरओ प्लांट के भी तालाब के पानी की जांच की जा रही है। प्रयास है कि खंगावली का तालाब देश का सबसे स्वच्छ तालाब बने।