ब्रेकिंग
पहलगाम में हुवे आतंकी हमले के विरोध में सनातनी धर्म सेना ने निकाली मशाल यात्रा अधिकार सर उठाकर मांगा जाता है-राज्य सरकार सचिव संघ की मांग तत्काल पूरा करे-सुशील शर्मा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले एक बड़े अंतरराजयीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का किया गया भांडाफोड़ भाटापारा शहर के आईपीएल बुकी दिल्ली में बैठकर करत... पंचायत सचिवों के धरना स्थल पहुंच विधायक इंद्र साव ने किया समर्थन मोदी की गारंटी से पीछे हट रही राज्य सरकार ::- इंद्र साव भाटापारा नगर पालिका में हुआ पीआईसी का गठन भाटापारा ग्रेन सिटी शाखा के प्रशान्त गाँधी मारवाड़ी युवा मंच के निर्विरोध प्रान्तीय अध्यक्ष घोषित हुवे नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने की अपनी ही होर्डिंग हटाकर अभिनव पहल वाटर फिल्टर प्लांट का लिया जायज़ा भाटापारा में अध्यक्ष और पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ। भाटापारा की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है,अब इस विश्वास को विकास कार्यों से पूरा करना... भाटापारा नगर पालिका में दिलीप छाबड़िया निर्विरोध बने उपाध्यक्ष भाटापारा नगर पालिका में दिलीप छाबड़िया निर्विरोध बने उपाध्यक्ष

चंडीगढ़ के क्लब में कर रहा मस्ती; मोहित को तरन तारन लेकर गई पुलिस

चंडीगढ़: गैंगस्टर दीपक टीनू को भगाने का आरोपी SI प्रितपाल चंडीगढ़ के एक डिस्क में। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर दीपक टीनू को भगाने के आरोपी मानसा CIA स्टाफ के पूर्व इंचार्ज SI प्रितपाल सिंह का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया के एक क्लब में मस्ती करता दिख रहा है। SI प्रितपाल 13 जुलाई को चंडीगढ़ आया था और 14 जुलाई का यह वीडियो सामने आया है। गैंगस्टर लारेंस के ‘क्लोज एसोसिएट’ और शूटर दीपक टीनू के साथी मोहित भारद्वाज ने टीनू के कहने पर SI को यह ऐश करवाई थी। 14 जुलाई का यह वीडियो बताया जा रहा है। चंडीगढ़ के बापु धाम के मोहित को बीते शुक्रवार पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद यह अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी। यह वीडियो भी मोहित ने ही शूट किया थावहीं दूसरी ओर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे मोहित को आज चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीम पंजाब के तरन तारन लेकर गई हुई है। उससे बरादम USA मेड पिस्टल की खरीद की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस टीम पंजाब है। मोहित ने तरन तारन से ही पिस्टल ली थी। पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। सूत्र यह भी बताते हैं कि वह टीनू और लारेंस का नाम इस्तेमाल कर शहर के कई बिजनेसमैन और क्लब मालिकों से प्रोटेक्शन मनी के रुप में वसूली कर चुका है।वहीं पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी मोहित भारद्वाज ने गैंगस्टर दीपक टीनू के नाम का इस्तेमाल कर और किस-किस व्यक्ति को सुविधाएं प्रदान करवाई थी। वहीं जिन क्लब्स का नाम सामने आया है उनके मालिकों को बुला कर पुलिस पूछताछ कर रही है। इन क्लब्स मालिकों से भी यह भी पूछा जाएगा कि उनकी टीनू से क्या बात हुई थी और क्या कहा गया था। जिस होटल में प्रितपाल को ठहराया गया था उसके मालिक से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। मोहित का 2 दिन का रिमांड खत्म होने पर सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। टीनू को बीते शुक्रवार शास्त्री नगर लाइट प्वाइंट से पिस्टल समेत पकड़ा गया था। चंडीगढ़ में उसके खिलाफ 2 आपराधिक केस पहले से ही दर्ज हैं।चंडीगढ़ से पकड़ा गया आरोपी मोहित भारद्वाज। (फाइल)जुलाई से ही शुरु हो गई थी प्लानिंगबता दें कि टीनू को भगाने में मास्टरमांइंड मानसा CIA स्टाफ के पूर्व इंचार्ज SI प्रितपाल सिंह को मोहित ने चंडीगढ़ में जमकर ऐश करवाई थी। इसमें डिस्को में घुमाना, पार्टियां आर्गेनाइज करना और शॉपिंग करवाना और होटल में रुकवाना आदि करवाना शामिल था। टीनू हाल ही में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पकड़े जाने के बाद फरार हो गया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे काबू किया था। जुलाई का वीडियो और जानकारी सामने आने से साफ है कि जुलाई में ही टीनू को भगाने के लिए प्लानिंग शुरु हो गई थी।सूत्रों के मुताबिक तय साजिश के तहत टीनू को भगाने की प्लानिंग की गई थी। इसके बदले प्रितपाल को काफी ऐश करवाई गई थी। बीते 3 जुलाई को टीनू को दिल्ली की तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब लाया गया था। वह 1 अक्तूबर को भाग गया था। जुलाई के महीने में ही प्रितपाल को चंडीगढ़ बुलाकर ऐश करवाई गई थी।