ब्रेकिंग
पहलगाम में हुवे आतंकी हमले के विरोध में सनातनी धर्म सेना ने निकाली मशाल यात्रा अधिकार सर उठाकर मांगा जाता है-राज्य सरकार सचिव संघ की मांग तत्काल पूरा करे-सुशील शर्मा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले एक बड़े अंतरराजयीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का किया गया भांडाफोड़ भाटापारा शहर के आईपीएल बुकी दिल्ली में बैठकर करत... पंचायत सचिवों के धरना स्थल पहुंच विधायक इंद्र साव ने किया समर्थन मोदी की गारंटी से पीछे हट रही राज्य सरकार ::- इंद्र साव भाटापारा नगर पालिका में हुआ पीआईसी का गठन भाटापारा ग्रेन सिटी शाखा के प्रशान्त गाँधी मारवाड़ी युवा मंच के निर्विरोध प्रान्तीय अध्यक्ष घोषित हुवे नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने की अपनी ही होर्डिंग हटाकर अभिनव पहल वाटर फिल्टर प्लांट का लिया जायज़ा भाटापारा में अध्यक्ष और पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ। भाटापारा की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है,अब इस विश्वास को विकास कार्यों से पूरा करना... भाटापारा नगर पालिका में दिलीप छाबड़िया निर्विरोध बने उपाध्यक्ष भाटापारा नगर पालिका में दिलीप छाबड़िया निर्विरोध बने उपाध्यक्ष

दुल्हन करती रह गई इंतजार, 15 दिन पहले की थी लव मैरिज; प्रेमी पर 2 मामले दर्ज

रोहतक: हरियाणा के रोहतक के सेफ हाउस में ठहरा दूल्हा लापता हो गया। वहीं दुल्हन अपने पति का इंतजार करती रह गई। दोनों ने करीब 15 दिन पहले आर्य समाज में शादी की थी। जिन्हें 21 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सेफ हाउस में सुरक्षा दी गई थी। इसी बीच प्रेमी किसी को बिना बताए ही सेफ हाउस से लापता हो गया।रोहतक के गांव सुंडाना निवासी प्रदीव व झज्जर के गांव खुंगाई निवासी सविता ने 14 अक्टूबर को शादी की थी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार प्रदीप के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित दो मामले दर्ज हैं। सिटी पुलिस थाना रोहतक में दर्ज पोक्सो एक्ट के मुकदमे में आरोपी से जांच अधिकारी द्वारा पूछताछ की गई थी। जिसके बाद वह सेफ हाउस से लापता हो गया।पुलिस थाना पुरानी सब्जी मंडीमांगी थी सुरक्षालव मैरिज के बाद दोनों ने न्यायालय से सुरक्षा भी मांगी थी। इसलिए न्यायालय द्वारा दोनों (पति-पत्नी) को रोहतक सेफ हाउस में भेजा गया था। जहां पर करीब 9 दिन तक दोनों रहे, लेकिन इसके बाद दूल्हा सेफ हाउस से अचानक लापता हो गया। जिसके बाद दुल्हन ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।14 अक्टूबर को हुई थी शादीजिला झज्जर के गांव खुंगाई निवासी सविता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने रोहतक के गांव सुंडाना निवासी प्रदीप कुमार के साथ 14 अक्टूबर को आर्य समाज विवाह मंडल में शादी की थी। इसके बाद दोनों ने रोहतक अदालत में जाकर सुरक्षा की मांग की। जिसके बाद दोनों को 21 अक्टूबर से 2 नवंबर के लिए सेफ हाउस रोहतक में भेजा गया।पुलिस ने मामला किया दर्जउन्होंने बताया कि रविवार को उसका पति प्रदीप कहीं नहीं मिला। अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उसका पति बिना बताए कहीं पर चला गया। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने प्रदीप के लापता होने का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।पुरानी सब्जी मंडी के थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि सेफ हाउस से प्रदीप के लापता होने का मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है। प्रदीप के खिलाफ महिला विरुद्ध अपराध सहित दो मामले दर्ज हैं। पोक्सो एक्ट मामले में जांच अधिकारी ने उससे पूछताछ भी की थी, लेकिन रात को वह लापता हो गया।