ब्रेकिंग
परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा पाकिस्तानी नागरिकों के लिए जरूरी सूचना: बलौदाबाजार में दीर्घकालिक वीजा नवीनीकरण अब अनिवार्य भारत सरकार की नीति के तहत देश में रह रहे विदेशी नागरिको... परशुराम जयंती पर मारवाड़ी युवा मंच ने किया भव्य स्वागत एवं सेवा कार्य बिजली कटौती और पानी की समस्या से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार- सुशील शर्मा पहलगाम में हुवे आतंकी हमले के विरोध में सनातनी धर्म सेना ने निकाली मशाल यात्रा अधिकार सर उठाकर मांगा जाता है-राज्य सरकार सचिव संघ की मांग तत्काल पूरा करे-सुशील शर्मा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले एक बड़े अंतरराजयीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का किया गया भांडाफोड़ भाटापारा शहर के आईपीएल बुकी दिल्ली में बैठकर करत... पंचायत सचिवों के धरना स्थल पहुंच विधायक इंद्र साव ने किया समर्थन मोदी की गारंटी से पीछे हट रही राज्य सरकार ::- इंद्र साव भाटापारा नगर पालिका में हुआ पीआईसी का गठन भाटापारा ग्रेन सिटी शाखा के प्रशान्त गाँधी मारवाड़ी युवा मंच के निर्विरोध प्रान्तीय अध्यक्ष घोषित हुवे

आदित्य ठाकरे ने  टाटा-एयरबस परियोजना के गुजरात जाने पर पर निशाना साधा 

नई दिल्‍ली । शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने दावा किया कि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने मौजूदा सरकार की तुलना में केंद्र के साथ “पूरी तरह से अच्छा काम किया” था। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आलोचना की और कहा कि महाराष्ट्र उनकी “विश्वासघात” और “राक्षसी महत्वाकांक्षा” के कारण पीछे की ओर जा रहा है। उन्होंने  एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को टाटा-एयरबस परियोजना के गुजरात जाने पर पर निशाना साधा। महाराष्‍ट्र के पूर्व मंत्री ने कहा, “जब हम एमवीए सरकार के समय में डबल इंजन की सरकार के बारे में बात करते हैं तो केंद्र के साथ हमारे डबल इंजन ने पूरी तरह से अच्छा काम किया।” भाजपा केंद्र और राज्य में पार्टी या उसके सहयोगी की सरकार के लिए “डबल इंजन सरकार” शब्द का उपयोग करती है। आदित्य ठाकरे ने कहा, “इस असंवैधानिक सरकार के सत्ता में आने के बाद से एक इंजन फेल हो गया है और जो भी निवेश महाराष्ट्र में आना था वह दूसरे राज्यों में जा रहा है।”उन्होंने आगे कहा कि सुभाष देसाई ने 2014-2022 तक राज्य के उद्योग मंत्री के रूप में कार्य किया। उन्‍होंने अपने कार्यकाल के दौरान 6।6 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया। ठाकरे ने कहा, “जब हम दावोस गए तो मैं, देसाई और नितिन राउत 80,000 करोड़ रुपये का निवेश लाए।” ठाकरे ने सवाल किया, “महत्वपूर्ण पहलू यह है कि यह वही केंद्र सरकार थी। इसलिए अगर एमवीए सरकार और केंद्र काम कर सकते हैं और महाराष्ट्र में निवेश ला सकते हैं तो उनका इंजन क्यों विफल हो गया?”  यूरोपीय विमानन फर्म एयरबस और टाटा समूह के एक संघ ने गुजरात में वडोदरा को सैन्य विमान बनाने के लिए 22,000 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए चुना है। इसके बाद विपक्ष राज्‍य सरकार पर जमकर हमलावर है।