छठ पूजा के चलते बदला रहेगा यातायात, दोपहर 3 बजे से लागू होगा डायर्वजन
कानपुर: ट्रैफिक संभालने के लिए ट्रैफिक कर्मी और थानों की फोर्स भी तैनात की गई है।छठ पूजा पर शहर के यातायात में बदलाव किया गया है। छठ घाटों पर लगने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन का फैसला लिया है। लोगों को ट्रैफिक में समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए घरों से समय से निकलने की सलाह दी गई है। DCP ट्रैफिक के मुताबिक डायवर्जन रविवार दोपहर 3 बजे से सोमवार तड़के चार बजे तक के लिए लागू किया गया है।इस प्रकार बदला रहेगा ट्रैफिक-सरसैया घाट चौराहा से वाहन सरसैया घाट की तरफ नहीं जाएगा-पांडु नगर चौराहा से शास्त्री नगर की तरफ कोई भी बड़ा वाहन नही जाएगा। यह वाहन रेव थ्री, गुटैया क्रॉसिंग से होकर निकलेंगे।-CTI तिराहा से रतनलाल नगर की ओर कोई भी भारी वाहन नहीं जाएगा। यह दादा नगर से बाईपास होकर निकलेंगे।-विजय नगर चौराहा से पनकी नहर की तरफ वाहन नो इंट्री प्वाइंट से आगे नहीं जाएगा। ऐसे वाहन दादानगर पुल से होते हुए निकलेंगे।-कल्याणपुर जीटी रोड क्रॉसिंग की तरफ से भारी वाहन भाटिया तिराहा की तरफ नही जाएंगे। यह वाहन जीटी रोड रावतपुर होते हुए निकलेंगे।-न्यू ट्रांसपोर्ट की तरफ से विजय नगर की ओर आने वाले वाहन पनकी पड़ाव से बाईपास की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।-गंगा बैराज चौराहा से कर्बला चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। वाहन सिंहपुर होते हुए निकलेंगे।-कर्बला चौराहा से कोई भी वाहन गंगा बैराज की तरफ नहीं जाएंगे।