MPPEB में 344, MP जल निगम में 48, SSC में 24,369 पदों पर निकली भर्ती
भोपाल: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने समूह-2 उप समूह-3 स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट और समकक्ष के 344 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स 21 नवंबर से 5 दिसंबर 2022 के बीच ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।आयु सीमा: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।एग्जाम: 10 फरवरी 2023 से चालू होगा।आवेदन शुल्क: 500 रुपए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपए। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें। MPPEB ने 305 पदों पर निकाली वैकेंसीMP जल निगम में मैनेजर के 48 पदों पर भर्तीमध्य प्रदेश जल निगम ने मैनेजर के 48 खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 7 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।योग्यता: कैंडिडेट्स के पास सिविल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक की डिग्री होना चाहिए। साथ ही GATE 2020, 2021 या 2022 पास होना जरूरी है।आयु सीमा: कैंडिडेट्स की उम्र अधिकतम 27 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी।सिलेक्शन प्रोसेसपर्सनल इंटरव्यूमेडिकल टेस्टवॉक इन इंटरव्यूसैलरी: 56,100 – 77,500 रुपएअप्लीकेशन फीसजनरल- 250 रुपएओबीसी-250 रुपएएसटी /एससी-250 रुपएऑफिशियल वेबसाइटआवेदन फॉम लिंकऑफिशियल नोटिफिकेशन24,369 कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली भर्तीस्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF और NCB में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 24,369 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक कैंडिडेट्स 30 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।आयु सीमा: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।सिलेक्शन प्रोसेस: उम्मीदवारों को कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम और फिजिकल और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा।वेतन: 18,000 से 69,100 रुपएवैकेंसी डिटेल्सऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।डाक विभाग में निकली बंपर वैकेंसीडाक विभाग ने 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट समेत 188 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक कैंडिडेट्स 22 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन स्पोर्ट्स कोटे के सर्टिफिकेट के आधार पर किया जाएगा।वैकेंसी डिटेल्स: डाक विभाग द्वारा कुल 188 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन भर्ती प्रक्रिया के तहच पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के 71 पद, पोस्टमैन के 56 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 6 पद पर भर्तियां की जाएगी। डाक विभाग शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट 6 दिसंबर को जारी करेगा।योग्यता: पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही 60 दिन का कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स भी किया होना अनिवार्य है। एमटीएस के पद के लिए 10वीं पास के साथ लोकल भाषा की जानकारी होनी चाहिए।आयु सीमा: 18 से 27 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। वहीं आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।सैलरी: 25,500 से 81,100 रुपएआधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करेंइंडियन आर्मी में पंडित, मौलवी और पादरी के 128 पदों पर भर्तियांइंडियन आर्मी में पंडित, मौलवी और पादरी के 128 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए 25 से 36 साल तक की उम्र के उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर 6 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को सिलेक्ट किया जाएगा।वैकेंसी डिटेल्सपंडित- 108गोरखा रेजिमेंट के लिए पंडित (गोरखा)- 5ग्रंथि- 8मौलवी (सुन्नी)- 3लद्दाख स्काउट्स के लिए मौलवी (शिया)- 1पादरी- 2लद्दाख स्काउट्स के लिए बौद्ध भिक्षु (महायान)- 1योग्यतापंडित के तौर पर धर्म शिक्षक के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को हिंदू धर्म से सम्बन्धित होना चाहिए और संस्कृत में आचार्य होना चाहिए या संस्कृत में आचार्य के साथ-साथ कर्म-कांड में एक साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए। इन पदों के लिए आयु सीमा 25 साल से कम और 34 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।सिख धर्म से सम्बन्ध रखने वाले किसी भी विषय में स्नातक उम्मीदवार सेना में ग्रंथी के तौर पर धर्म शिक्षक बन सकते हैं। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को पंजाबी में ज्ञानी होना चाहिए। इन पदों के लिए भी आयु सीमा 25 से 34 साल है।मौलवी के लिए मुस्लिम स्नातक उम्मीदवार सेना में मौलवी (सुन्नी) और लदाख स्काउट्स के लिए मौलवी (शिया) बना सकते हैं। इन उम्मीदवारों को अरबी में मौलवी आलिम या उर्दू में आदिब आलिम होना चाहिए। इन पदों के लिए भी आयु सीमा 25 से 34 साल है।ईसाई धर्म के स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। साथ ही, सम्बन्धित प्राधिकारी से प्रीस्टहुड प्राप्त किया होना चाहिए एवं स्थानीय बिशप की मान्य सूची में सूचीबद्ध होना चाहिए। आयु सीमा 25 से 34 वर्ष है।फिजिकल फिट होना जरूरीआर्मी में धर्म शिक्षक बनने के लिए सभी उम्मीदवारों की ऊंचाई 160 सेमी होनी चाहिए। हालांकि, गोरखा एवं लदाखी उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 155 सेमी होनी चाहिए।इसके साथ ही चेस्ट 77 सेमी और वजन 50 किलो होना चाहिए। गोरखा और लदाखी उम्मीदावरों के लिए वजन 48 किलो है।इन सभी के साथ कैंडिडेट्स को 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़ने में सक्षम होना चाहिए। पर्वतीय इलाकों में ऊंचाई के अनुसार इस अवधि में 30 सेकेंड से 120 सेकेंड का एक्स्ट्रा टाइम भी दिया जाता है