पूछा- किन गांवों का दौरा कर कितनी समस्याएं सुनी; डीसी को दिए थे विजिट के निर्देश
चंडीगढ़: CM पंजाब ने प्रदेश के सरकारी विभागों के सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों से विजिट की रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट में अधिकारियों के अधीन जिले में की विजिट और दरपेश आई समस्याओं के संबंध में जानकारी मांगी गई है। उन्होंने रिपोर्ट में यह भी पूछा है कि अधिकारियों ने बीते समय में किन-किन गांवों और जगहों का दौरा किया और जमीनी स्तर पर लोगों की कितनी परेशानियां/समस्याएं सुनी हैं।गौरतलब है कि CM ने बीते दिनों सभी विभागीय अधिकारियों को गांव के दौरे कर लोगों की समस्याएं हल करने के आदेश दिए थे। इस संबंध में पहले 21 सितंबर को रिपोर्ट मांगी गई थी।कृषि मंत्री ने की निलंबित करने की कार्रवाईकृषि मंत्री ने बीते दिनों पटियाला व संगरूर समेत तरनतारन के अधिकारियों को पराली जलाने की घटनाओं में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड किया था। अब CM द्वारा भी किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है। पंजाब सरकार सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट कर चुकी है कि वह अपने कार्यालय से बाहर निकल अपने अधीन क्षेत्रों में दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनें और उनके समाधान का प्रयास करें।CM ने 4 अप्रैल को दिए थे आदेशCM भगवंत मान ने 4 अप्रैल को सभी डिप्टी कमिश्नरों को आदेश दिए थे कि वे सप्ताह में कम से कम एक दिन गांव में जाकर बैठक कर लोगों की समस्याएं सुनें। इससे सरकार को लोगों की वास्तविक समस्याएं पता चलेंगी।भ्रष्टाचार की रोकथाम को हेल्पलाइन नंबर किया जारीभ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए CM भगवंत मान ने 23 मार्च को भगत सिंह के बलिदान दिवस पर एक वाट्सएप नंबर भी जारी किया था। इस नंबर पर मिलने वाली शिकायतों के आधार पर केस भी दर्ज किए गए हैं और इसका असर भी देखने को मिला था।