परिजनों के आरोप- उसके डर से बेटी को घर में कैद किए थे; गुंडई करके घर से ही ले गया
आगरा: किशोरी के अपहरण के लिए इस तरह घर में घुसा शोहदा व अन्यआगरा में एक नाबालिग लड़की को उसके घर में घुसकर किडनैप किया गया। आरोप है कि दबंग शोहदा और उसके साथियों ने ये किडनैपिंग की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने लड़की को भी बरामद किया है। अब आरोपियों की तलाश की जा रही है। ट्विटर और वॉट्सऐप पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। परिजनों ने कहा कि इन शोहदों की वजह से बेटी को घर में कैद रखे थे। घर में घुसकर हमारी बेटी को उठा ले गए।लड़के घर में घुसे, फिर लड़की को लेकर बाहर आएइस तस्वीर में दीवार पर चढ़े हुए लड़के देखे जा सकते हैं। इस दौरान आस पड़ोस के लोग तमाशबीन बने रहे।पुलिस के मुताबिक ये घटना 27 अक्टूबर की है। 2 मिनट 50 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि लड़कों ने घर को घेर लिया है। दीवारों के जरिए घर की दूसरी मंजिल तक चढ़ गए। घर के अंदर पहुंचने के बाद दबंगों ने परिजनों के साथ मारपीट शुरू की।कुछ देर बाद घर के नीचे का दरवाजा खुलता है। लड़के अपने साथ लड़की को लेकर बाहर की तरफ निकलते हुए दिखते हैं।3 महीने से परेशान कर रहा था शोहदानाबालिग के परिजनों का आरोप है कि अरुण उर्फ लाला नामक युवक बीते 3 महीने से बेटी को परेशान कर रहा था। उसके डर से बेटी को घर में कैद कर दिया था। इसके बाद दबंग उन्हें मारपीट कर घर से बेटी को उठा ले गया। मामले की शिकायत चौकी और एसएसपी आगरा से की गई थी।थाना प्रभारी भूपेंद्र बालियान के अनुसार 27 अक्टूबर को ही मामला दर्ज कर किशोरी को बरामद कर लिया गया था। अभी वो आशा ज्योति केंद्र में है और उसके कोर्ट में बयान कराए जाने हैं। आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है।