जमीन जायदाद को लेकर चल रहे विवाद के बाद आरोपियों ने रास्ते में रोककर तरह पीटा, घायल अस्पताल में भर्ती
दमोह: दमोह जिले की पथरिया क्षेत्र के गांव खेजरा लखरोनी में रहने वाले एक युवक के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की है। जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक को पथरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल सतीश पटेल ने बताया कि मैं सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था। खिरिया मार्ग पर आरोपी महेंद्र, प्रतीक और विष्णु पटेल बोलेरो वाहन से पहुंचे आरोपियों ने पहले बोलेरो से टक्कर मारी। जब मैं जमीन पर गिर गया तब आरोपियों ने लोहे की रॉड और बंदूक की बट से मेरे ऊपर हमला शुरू कर दिया। हमले में बेहोश हो गया और आरोपी वहां से भाग गए। करीब आधे घंटे बाद जब मुझे होश आया। तो मैंने अपने पिता को फोन लगाया। पिता मौके पर पहुंचे और मुझे 108 वाहन से पथरिया अस्पताल लेकर आए हैं। आरोपियों से हमारे परिवार का पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। खबर मिलने के बाद पुलिस घायल के पास उसके बयान दर्ज करने पहुंची है। ताकि, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की जा सके।