खराब गुणवत्ता पाए जाने पर अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा- जल्द कराएं सही
हरदोई: हरदोई जनपद से गुजर रहे पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने गड्ढों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें मंत्री ने सड़कों के मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विकास भवन में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कहा कि ऐसे सड़कों को चिह्नित कर 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त कराया जाए। साथ ही पारदर्शिता के साथ सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए।लापरवाह अधिकारियों पर की जाएगी कार्रवाईहरदोई पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने रविवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। अधिकारियों को गड्ढा युक्त सड़कों को चिह्नित करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि भारी वर्षा के चलते काफी संख्या में सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी सड़कें जल्द से जल्द सुदृढ़ की जाएं, मॉडरेबल बनाई जाएं और मरम्मत की जाएं। एक -एक बिंदुवार यहां समीक्षा की गई है। कितनी प्रगति हुई है, कौन सी सड़कें खराब हैं और आने वाले समय में मैं स्पष्ट कर देता हूं कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। अगर ढिलाई पाई गई तो सख्त कार्रवाई होगी।मंत्री ने अधिकारियों को सही से काम करने के निर्देश दिएमंत्री ने कहा कि 5 से 10 तारीख के बीच हेडक्वॉर्टर से टीम आएगी। जो समीक्षा करेगी और औचक निरीक्षण भी करेगी। कार्यों की समीक्षा के बारे में बोले कि चीफ इंजीनियर कागज पकड़ा देंगे, जिसमें पूरी संख्या होगी। जो सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए है कि रात-दिन कार्य होगा। 24 घंटे कितने भी शिफ्ट हो, वो लगाई जाए। ताकि कोई रुकावट न हो। समय सीमा पर मुख्यमंत्री के डेडलाइन के अनुसार यहां पर सड़कों की मरम्मत हो। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।