ब्रेकिंग
परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा पाकिस्तानी नागरिकों के लिए जरूरी सूचना: बलौदाबाजार में दीर्घकालिक वीजा नवीनीकरण अब अनिवार्य भारत सरकार की नीति के तहत देश में रह रहे विदेशी नागरिको... परशुराम जयंती पर मारवाड़ी युवा मंच ने किया भव्य स्वागत एवं सेवा कार्य बिजली कटौती और पानी की समस्या से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार- सुशील शर्मा पहलगाम में हुवे आतंकी हमले के विरोध में सनातनी धर्म सेना ने निकाली मशाल यात्रा अधिकार सर उठाकर मांगा जाता है-राज्य सरकार सचिव संघ की मांग तत्काल पूरा करे-सुशील शर्मा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले एक बड़े अंतरराजयीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का किया गया भांडाफोड़ भाटापारा शहर के आईपीएल बुकी दिल्ली में बैठकर करत... पंचायत सचिवों के धरना स्थल पहुंच विधायक इंद्र साव ने किया समर्थन मोदी की गारंटी से पीछे हट रही राज्य सरकार ::- इंद्र साव भाटापारा नगर पालिका में हुआ पीआईसी का गठन भाटापारा ग्रेन सिटी शाखा के प्रशान्त गाँधी मारवाड़ी युवा मंच के निर्विरोध प्रान्तीय अध्यक्ष घोषित हुवे

टीनू को भगाने में मददगार SI को चंडीगढ़ में करवाई थी मौज

चंडीगढ़: शूटर दीपक टीनू का साथी मोहित भारद्वाज जिसे चंडीगढ़ पुलिस ने काबू किया है।सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां बरसाने वाले शूटर दीपक टीनू के साथी और लारेंस के ‘क्लोज एसोसिएट’ मोहित भारद्वाज(32) की आज कोर्ट में पेशी है। उसने टीनू के कहने पर चंडीगढ़ में मानसा के CIA इंचार्ज रहे SI प्रितपाल को चंडीगढ़ में मौज करवाई थी। मोहित का 2 दिन का रिमांड आज खत्म हो रहा है। चंडीगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीम उसे चंडीगढ़ जिला अदालत में पेश करेगी। मोहित से जो USA मेड पिस्टल बरामद हुई थी उसकी छानबीन के लिए पुलिस उसे तरन तारन भी लेकर गई थी।वहीं पुलिस ने चंडीगढ़ के कुछ क्लब मालिकों से भी पूछताछ की थी। पुलिस का कहना है कि वह जानना चाहती थी कि क्लब मालिकों को टीनू या मोहित ने क्या कहकर यह सभी अरेंजमेंट करवाए और बिल माफ करवाए थे। वहीं जिस होटल में SI ठहरा था उसके मालिक से भी पुलिस ने पूछताछ की है। आज पुलिस कोर्ट में मोहित का रिमांड बढ़ाने की मांग भी कर सकती है। बात दें कि मोहित गैंगस्टर और लारेंस गैंग के संपत नेहरा का क्लासमेट भी रह चुका है। मोहित पर चंडीगढ़ में पहले से ही 2 क्रिमिनल केस दर्ज हैं।इंडस्ट्रियल एरिया के क्लब में मस्ती करता SI प्रितपाल।खुद मोबाइल से पाटी का वीडियो बनाया थामोहित की बीते शुक्रवार हथियार के साथ गिरफ्तारी से चंडीगढ़ पुलिस ने कई अहम खुलासे किए थे। जुलाई में दीपक टीनू को दिल्ली पुलिस की कस्टडी से पंजाब पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया था। इसके बाद उसकी SI प्रितपाल से सेटिंग हुई और टीनू को भगाने की प्लानिंग की गई। इसमें प्रितपाल को चंडीगढ़ के नाइट क्लब्स में ऐश करवाने और शॉपिंग करवाने का जिम्मा मोहित का था। बीते 13 जुलाई को प्रितपाल चंडीगढ़ आया और 14 जुलाई को इंडस्ट्रियल एरिया के एक क्लब का वीडियो सामने आया। यह मोहित ने अपने मोबाइल से बनाया था जिसमें वह और प्रितपाल क्लब में मस्ती करते दिख रहे हैं।यह जानकारी पंजाब पुलिस के लिए दीपक टीनू को भगाने में मददगार SI के खिलाफ केस को मजबूत करने के भी काम आ सकती है। इसमें मोहित की गवाही भी अहम होगी। टीनू उसके साथ संपर्क पर था। बता दें कि पंजाब पुलिस की एक कांस्टेबल टीनू की गर्लफ्रेंड भी है। पुलिस ने टीनू की 1 अक्तूबर को फरारी के बाद उससे गहन पूछताछ की थी। बाद में दिल्ली पुलिस ने टीनू को पकड़ा था। पंजाब पुलिस को उसके रिमांड की जरूरत है।