ब्रेकिंग
पहलगाम में हुवे आतंकी हमले के विरोध में सनातनी धर्म सेना ने निकाली मशाल यात्रा अधिकार सर उठाकर मांगा जाता है-राज्य सरकार सचिव संघ की मांग तत्काल पूरा करे-सुशील शर्मा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले एक बड़े अंतरराजयीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का किया गया भांडाफोड़ भाटापारा शहर के आईपीएल बुकी दिल्ली में बैठकर करत... पंचायत सचिवों के धरना स्थल पहुंच विधायक इंद्र साव ने किया समर्थन मोदी की गारंटी से पीछे हट रही राज्य सरकार ::- इंद्र साव भाटापारा नगर पालिका में हुआ पीआईसी का गठन भाटापारा ग्रेन सिटी शाखा के प्रशान्त गाँधी मारवाड़ी युवा मंच के निर्विरोध प्रान्तीय अध्यक्ष घोषित हुवे नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने की अपनी ही होर्डिंग हटाकर अभिनव पहल वाटर फिल्टर प्लांट का लिया जायज़ा भाटापारा में अध्यक्ष और पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ। भाटापारा की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है,अब इस विश्वास को विकास कार्यों से पूरा करना... भाटापारा नगर पालिका में दिलीप छाबड़िया निर्विरोध बने उपाध्यक्ष भाटापारा नगर पालिका में दिलीप छाबड़िया निर्विरोध बने उपाध्यक्ष

मुरार की बंगाली कॉलोनी में बाइक सवारों ने की फायरिंग, CCTV में कैद हरकत

ग्वालियर: बंगाली कॉलोनी में गोलियां चलाते हुए बदमाश सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही पड़तालग्वालियर में आधी रात बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक के बाद एक तीन गोलियां चलाने से दहशत फेल गई। घटना उपनगर मुरार की बंगाली कॉलोनी की है। गोली किसके घर को निशाना बनाकर की गई है यह भी साफ नहीं हो सका है, लेकिन गोलियां चलाते हुए बाइक सवार एक CCTV कैमरे में जरुर कैद हो गए हैं। घटना की सूचना पर बंगाली कॉलोनी पहुंची मुरार पुलिस ने CCTV कैमरे की फुटेज निकालकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।उपनगर मुरार के बंगाली कॉलोनी इलाके में रात12 बजे सूचना मिली थी कि बंगाली कॉलोनी में बाइक से आए बदमाशों ने फायरिंग की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो गोली चलने की बात तो सब कह रहे थे, लेकिन कोई उन्हें पहचानता नहीं था। इधर पुलिस को पता चला कि पास ही लगे CCTV कैमरों में बदमाश फायरिंग करते हुए कैद हुए हैं। इसका पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग करते बदमाशों के फुटेज लेकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बदमाशों ने एक के बाद एक तीन गोलियां चलाई हैं।अपाचे बाइक पर सवार थे बदमाशफुटेज में पता चला है कि फायरिंग करने वाले बदमाश अपाचे जैसी बाइक से आए थे। बदमाशों की संख्या तीन थी। एक युवक बाइक चलाता रहा और उसके पीछे बाइक पर सवार दो युवक थे। जिन्होंने फायर ठोके थे।इलाके में दहशतफायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों को डर है कि फायरिंग करने वाले बदमाश दोबारा ना आ धमके और कोई घटना ना घटित कर दें। क्योंकि कुछ दिन पहले यहां झगड़ा भी हुआ था।पुलिस का कहनामुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि बाइक से आए बदमाशों ने फायरिंग की है। CCTV फुटेज मिले है, जिनके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। अभी इस मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं की है।