सतनाली बस स्टैंड पर वारदात; झपटमार महिला मौके पर काबू, केस दर्ज
महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ के गांव सतनाली में लोहारु टी पाइंट बस स्टैंड पर बस के इंतजार में बैठी कोटपूतली निवासी एक महिला की सोने की चेन तोड़ ली गई। थाना सतनाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।कोटपूतली निवासी गायत्री देवी ने बताया कि रविवार को वह रोडवेज बस के द्वारा कोटपूतली से अपनी ससुराल लोहारू जा रही थी। बस सतनाली तक थी। जब वह सतनाली के लोहारू टी पाइंट बस स्टैंड पर बस के इंतजार मैं बैठी हुई थी। उसी समय लगभग एक महिला ने पीछे से उसके गले से ढाई तोला की सोने की चेन तोड़ ली। उसने शोर मचाया। मौके से भाग रही महिला को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया।सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेागों ने पकड़ी गई महिला को पुलिस को सौंपा। पूछताछ में महिला ने अपना नाम बबली निवासी छुछकवास बताया। इसके दो अन्य साथी होने की बात सामने आई है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आग की कार्रवाई जारी है।