कहा – लंपी वायरस से हुई मौतों और संक्रमित पशुओं की गलत जानकारी दे रहा, CM को पत्र लिखा
मनावर: मनावर कुक्षी विधानसभा क्षेत्रों में लंपी वायरस गौवंशो में फैल रहा है, इससे कई पशुओं की मौत भी हो रही है। लेकिन जिले का पशु विभाग भ्रामक आंकड़े प्रस्तुत कर रहा है यहीं नहीं मवेशियों के इलाज में भी लापरवाही बरत रहा है।इसे लेकर जयस राष्ट्रीय सरंक्षक मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने रविवार शाम को क्षेत्र की कई गौशालाओं का निरीक्षण किया गया। डॉ. अलावा ने कहा कि धार जिला प्रशासन ने सिर्फ पेड़रवानी में सिर्फ एक पशु बीमार होने और किसी भी पशु की मृत्यु नहीं होने की पुष्टि की है जो पूरी तरह गलत है। हमारी जानकारी के अनुसार लंपी वायरस से पेड़रवानी में 6 पशुओं की मृत्यु हो चुकी है। लिंगवा क्षेत्र में 30 गायों और गोशाल में 18 गायों की मृत्यु हो चुकी है, दो गाय पीड़ित हैं। मनावर क्षेत्र में 40 पशु पीड़ित, 8 की मौत, सिंघाना गौशाला में 10 पीड़ित है, 20 की मौत हुई है। उमरबन क्षेत्र में 300 गाय पीड़ित और 30 गायों की मृत्यु हुई, निसरपुर के ग्राम भैसलाइ में 27 गाय पीड़ित और 15 गायों की मृत्यु हुई है।विधायक ने रविवार को पत्रकारवार्ता में कहा कि मनावर कुक्षी विधानसभा के सभी गांवों में यदि सही आंकड़े इकट्ठा किए जाएं, तो यह संख्या ज्यादा होगी। लंपी वायरस से किसानों और पशुपालकों का व्यवसाय व खेत में कार्य प्रभावित हुआ है। अलावा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांग की है कि आदिवासी भाई और अधिक संख्या में पशुधन की क्षति हो रही है। जिन किसानों के पशुओं की मृत्यु हुई है। उन्हें प्रदेश सरकार अपने स्तर पर मुआवजा दिए जाने और इलाज में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करें। साथ ही जिले के पशुपालन विभाग एवं प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहकर जिम्मेदारी और जवाबदेही के साथ लंपी वायरस की रोकथाम का अभियान चलाने के लिए निर्देशित करने की मांग की गई है।