सरकारी स्कूल में ग्रामीण ने किया हंगामा, रजिस्टर भी फाड़ दिया, BEO बोलीं-होगी कार्रवाई
अजीतमल: औरैया के कंपोजिट स्कूल में एक ग्रामीण ने सरदार पटेल की तस्वीर फेंक दी। इसके अलावा शिक्षकों की उपस्थिति का रजिस्टर भी फाड़ दिया। स्कूल में जयंती कार्यक्रम के दौरान यह घटना हुई।सोमवार को जिले के अजीतमल क्षेत्र के गांव रुरुआ के कंपोजिट विद्यालय में सरदार पटेल की जयंती मनाई जा रही थी। इस दौरान ग्रामीण ने स्कूल में घुसकर हंगामा किया। खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।समय से स्कूल न आने का आरोपरुरुआ निवासी एक ग्रामीण ने स्कूल में कार्यरत शिक्षामित्र की शिकायत की थी। ग्रामीण ने शिक्षामित्र पर समय से स्कूल न पहुंचने का आरोप लगाया था। सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह शिकायत की जांच करने पहुंची थीं। इस दौरान स्कूल में हेडमास्टर जितेंद कुमार और सहायक अध्यापक रंजीत कुमार मौके पर मिले। जांच के बाद सपना सिंह वापस लौट गईं।ग्रामीण ने स्कूल में घुसकर की अभद्रताशिक्षकों के अनुसार बीईओ के जाने के बाद स्कूल में सरदार पटेल की जयंती मनाई जा रही थी। एक टेबल पर सरदार वल्लभ पटेल की तस्वीर रखी थी। इस बीच ग्रामीण स्कूल में दाखिल हो गया। उसने हेडमास्टर से उपस्थित रजिस्टर मांगा। इस पर हेड मास्टर ने बताया कि बीईओ जांच के लिए आईं थीं। उन्होंने जो भी जानकारी मांगी वह उन्हें उपलब्ध करा दी गई है। इस पर ग्रामीण गुस्से में आ गया। उसने सरदार पटेल की तस्वीर फेंक दी। शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर फाड़ दिया। शिक्षकों को जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।स्कूल में फर्श पर पड़ी सरदार पटेल की तस्वीर।स्कूल में सरदार पटेल की जयंती कार्यक्रम के बाद ग्रामीण ने हंगामा किया।खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह ने बताया कि में शिकायत की जांच करने गई। आने के बाद स्कूल में हंगामा हुआ। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।