सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी जेवर और नकदी पार
बिलासपुर। सेवानिवृत्त लाइनमैन के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 50 ग्राम सोने व 80 ग्राम चांदी के जेवर के अलावा 35 हजार स्र्पये नकद पार कर दिए। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित तखतपुर थाने से शिकायत की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि तखतपुर मुख्यमार्ग में रहने वाले भाऊ राम साहू सेवानिवृत्त लाइनमैन हैं। वे अपने गृहग्राम जरौंधा में नया मकान बनवा रहे हैं। निर्माणाधीन मकान में सोमवार को लेंटर ढाला जा रहा था। इसके कारण उनका पूरा परिवार गांव गया था। मंगलवार की सुबह परिवार के सदस्य तखतपुर लौटे। इस दौरान उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था।
ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर, नकद और घरेलू सामान पार कर दिया था। उन्होंने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। साथ ही थाने में इसकी शिकायत की। इस पर तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, एसडीओपी रश्मित कौर चावला टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। निरीक्षण के बाद एसडीओपी ने टीम बनाकर संदेहियों की जानकारी जुटाने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है।
चोरी का प्रयास, पड़ोसियों के जागने पर भागे चोर
तखतपुर के कैलाश नगर में अनिल तिवारी के मकान में प्रधान पाठक रामअवतार सूर्यवंशी और पटवारी भोपालमणी किराए पर रहते हैं। लाकडाउन के कारण दोनों अपने गृहग्राम चले गए हैं। इसके कारण उनके मकान में ताला लगा है। सोमवार की रात चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान आवाज होने पर पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग जाग गए। पड़ोसी जब लाइट जलाकर बाहर निकले तो चोर भाग निकले। अनिल तिवारी ने इसकी जानकारी तखतपुर पुलिस को दी है। इसके बाद पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है।
सीसीटीवी में कैद हुए संदेह
थाना प्रभारी भारद्वाज ने बताया कि लाइनमैन के मकान में हुई चोरी की जांच की जा रही है। इस दौरान कैलाश नगर में भी चोरी का प्रयास किया गया है। कैलाश नगर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में दो संदेहियों की तस्वीर मिली है। उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा अन्य संदेहियों से भी पूछताछ की जा रही है।