छोटा भाई कमरे पर मिलने गया तो फंदे पर लटका मिला; दो बच्चों का था पिता
पानीपत: हरियाणा के पानीपत शहर के कच्चा कैंप में किराये के कमरे में एक टेलर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब टेलर का छोटा भाई उससे कमरे पर मिलने गया था। उसने देखा कि बड़ा भाई पंखे पर फंदा लगाकर लटका हुआ है।आनन-फानन में उसने मामले की सूचना स्थानीय लोगों को दी। टेलर को फंदे से नीचे उतारा और नजदीकी एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां सोमवार को परिजनों के बयानों के आधार पर मामले में इतेफाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।रामतीर्थ (फाइल फोटो)।पांच भाईयों में सबसे बड़ा था टेलर, दो भाई रहते हैं गांव मेंजानकारी देते हुए सतेंद्र कुमार ने बताया कि वह मूल रुप से उत्तर-प्रदेश के हरदोई जिला का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत रहता है। वे पांच भाई है। सबसे बड़ा भाई रामतीर्थ (32) था। जोकि पानीपत की कच्चा कैंप कॉलोनी में रहता था।वह अपनी पत्नी जुली और 8 वर्षीय बेटे व 5 वर्षीय बेटी के साथ पिछले करीब 12 साल से पानीपत में रह रहा है। यहां वह टेलर का काम करता था। उसके अलावा छोटा भाई बृजमोहन भी पानीपत में परिवार समेत रहता है। दो और छोटे भाई गांव में ही रहते हैं।सतेंद्र ने बताया कि दिवाली पर भाभी जुली बच्चों समेत गांव चली गई थी। यहां पर भाई अकेला रहता था। रविवार को छोटा भाई बृजमोहन फ्री होने के बाद बड़े भाई रामतीर्थ से मिलने उसके कमरे पर गया था। जहां उसे भाई को फंदे पर लटका देखा। सतेंद्र के मुताबिक बड़े के इस तरह के कदम उठाए जाने के कारण अज्ञात है।